इंडिया न्यूज, Punjab News : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला(Sidhu Moosewala) की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सिद्धू पर हमलावरों ने मानसा के एक गांव में फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में सिद्धू मूसेवाला की मौत हो गई। वहीं उनके 2 साथी भी इस हमले में घायल हो गए। हाल ही में पंजाब की आप सरकार ने सिद्धू की सिक्योरिटी कम कर दी थी। इसको लेकर ही भाजपा नेताओं ने पंजाब सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा करना शुरु कर दिया है।
Brutal murder of Sidhu Moosewala is shocking. My profound condolences to the bereaved family.
Law and order has completely collapsed in Punjab. Criminals have no fear of law. @AAPPunjab government has miserably failed. Nobody is safe in Punjab!
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) May 29, 2022
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू मूसेवाला(Sidhu Moosewala) की हत्या पर दुख जताते हुए लिखा कि सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या चौंकाने वाली है। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। इसके साथ ही कैप्टन ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। अपराधियों को कानून का डर नहीं है। आप सरकार बुरी तरह विफल रही है। पंजाब में कोई सुरक्षित नहीं।
CM also must honestly think if the cheaply populist decision to withdraw Moosewala's security is directly responsible for the tragedy. After all, he faced tangible threat to life. This is no time for political point scoring but someone must take responsibility for the situation. https://t.co/DWwgH5Bxqw
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) May 29, 2022
सुखबीर सिंह बादल ने भी सिद्धू मूसेवाला(Sidhu Moosewala) की हत्या पर पंजाब सरकार से जवाब मांगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि सीएम को इस बारे में ईमानदारी से सोचना चाहिए कि सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा को वापस लेने का यह लोकलुभावन सस्ता इस हादसे के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार है। उन्होंने लिखा कि यह समय राजनीतिक करने का तो नहीं है लेकिन किसी को तो स्थिति की जिम्मेदारी लेनी होगी।
I urge @HMOIndia to order an enquiry into how & who leaked the confidential list of people whose security was withdrawn by @AAPPunjab Govt@ArvindKejriwal & @BhagwantMann are responsible for the brutal killing of #SidhuMoosewala whose security was withdrawn yesterday@ANI https://t.co/aDeljpY8Hr
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) May 29, 2022
वहीं भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस मामले से गृह मंत्रालय से गुहार लगाई कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि जिनकी सुरक्षा वापस ली गई थी। उनकी गोपनीय सूची किसने लीक है। वहीं सिद्धू मूसेवाला(Sidhu Moosewala) की हत्या के लिए उन्होंने पंजाब सीएम भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार बताया। जिन्होंने कल ही उसकी सुरक्षा वापस ली थी।
इसके अलावा पंजाब के बड़े नेता सुनील जाखड़ जो हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में आए थे उन्होंने इस घटना को झकझोर देने वाला बातया। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी पर पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि सस्ता प्रचार पाने के लिए सुरक्षा मुद्दों से छेड़छाड़ के लिए आम आदमी पार्टी को जवाबदेह होना चाहिए।
Murder of Sidhu Moosewala is utterly shocking.
AamAdamiParty must be held accountable for tinkering with security issues to gain cheap publicity. @BhagwantMann @AAPPunjab— Sunil Jakhar (@sunilkjakhar) May 29, 2022
ये भी पढ़ें : गैंगस्टर लारेंस के कनाडा में बैठे साथी गोल्डी बराड़ ने ली सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें : मानसा में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, 2 साथी घायल
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.