इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Sidhu Moosewala Murder): सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। यह बात भी समाने आई है कि पंजाब में इस तरह की वारदातों को अंजाम देने के लिए खालिस्तानी समूह भी सक्रिय है और इसके सदस्य दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में बंद अपराधियों की मदद ले रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार खुफिया सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। सूत्रों का कहना है कि कनाडा के खालिस्तानी समूह तिहाड़ में बंद गैंगस्टरों का इस्तेमाल भारत विरोध गतिविधियों के लिए कर रहे हैं। इससे पंजाब में फिर सुरक्षा का मुद्दा छिड़ गया है।
खुफिया सूत्रों का कहना है कि तिहाड़ में करीब 18 खुंखार गैंगस्टर बंद हैं और खालीस्तानी समूह इनका इस्तेमाल वारदातों को अंजाम देने के लिए कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार खुफिया सूत्रों ने यह भी कहा है कि पैसों के बदले में क्रिमिनल के सहायता करने वाले जेल के कर्मियों की भूमिका भी जांच के घेरे में है। कुछ कर्मचारियों पर बैरक में मोबाइल व सिम कार्ड्स पहुंचान के बदले मोटी रकम वसूलने का आरोप है।
सिद्धू मूसेवाला की गत रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे मानसा जिले के जवाहरके गांव में उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह अपने रिश्तेदार के यहां जाने के लिए अपनी थार गाड़ी से निकले थे। घर से पांच किलोमीटर दूर बदमाशों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग करके उनकी जान ले ली थी।
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। यह बात भी समाने आई है कि पंजाब में इस तरह की वारदातों को अंजाम देने के लिए खालिस्तानी समूह भी सक्रिय है और इसके सदस्य दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में बंद अपराधियों की मदद ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें : पुलिस रिमांड पर गैंगस्टर लॉरेंस ने खोले कई राज बोला मेरे कहने पर गोल्डी बराड़ ने कराई सिद्धू मूसेवाला की हत्या
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला ने पंजाबी गानों से जीता करोड़ों लोगों का दिल, पंजाब विधानसभा चुनाव में आजमाया हाथ
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter Facebook
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.