ADVERTISEMENT
होम / Live Update / भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार पंजाब के IAS संजय पोपली की प्रापर्टी की जांच के लिए टीम गठित

भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार पंजाब के IAS संजय पोपली की प्रापर्टी की जांच के लिए टीम गठित

BY: Naresh Kumar • LAST UPDATED : July 1, 2022, 8:51 pm IST
ADVERTISEMENT
भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार पंजाब के IAS संजय पोपली की प्रापर्टी की जांच के लिए टीम गठित

IAS Sanjay Popli Case

  • विजिलेंस ने आईजी रेंक के अफसर को सभाला जिम्मा
  • जिला राजस्व अफसरों से पोपली की प्रापर्टी का मांगा विवरण

इंडिया न्यूज, Punjab News। IAS Sanjay Popli Case : भ्रष्टाचार के मामले में पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने गिरफ्तार पंजाब के आईएएस अधिकारी संजय पोपली के आवास से बरामद संपत्तियों के दस्तावेजों की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया है। इस बीच, बेटे की मौत से दुखी संजय पोपली से फिलहाल विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारियों ने भ्रष्टाचार के केस में आगे पूछताछ रोक दी है।

दिल्ली सहित कई राज्यों में की जाएगी जांच

विजिलेंस ब्यूरो ने आईजी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया है। यह टीम पोपली के पंजाब व चंडीगढ़ के अलावा हिमाचल, हरियाणा व दिल्ली में संपत्तियों की जांच करेगी।

पिछले 20 सालों का खंगाला जाएगा रिकार्ड

टीम ने पंजाब के विभिन्न जिलों के राजस्व अधिकारियों को पत्र लिखकर संजय पोपली से संबंधित संपत्तियों का विवरण देने को कहा है। इसके लिए राजस्व अधिकारियों से बीते 20 साल का रिकार्ड खंगालने को कहा गया है।

चंडीगढ़ आवास से मिले थे बेनामी प्रापर्टी के कई दस्तावेज

पोपली के चंडीगढ़ सेक्टर-11 स्थित आवास पर छापेमारी के दौरान विजिलेंस को बेनामी प्रापर्टी के अनेक दस्तावेज बरामद हुए थे, जिनके आधार पर विजिलेंस ने पंचकूला, मोहाली, रोपड़ और पटियाला में छापेमारी भी की थी। इन सभी दस्तावेजों की जांच करने और उनके आधार पर पोपली की संपत्तियों का पता लगाने के लिए टीम का गठन किया गया है।

बेटे की मौत के बाद कुछ समय के लिए पूछताछ रोकी गई है

इसके लिए जिला राजस्व अधिकारियों से कहा गया है कि बीते 20 साल के दौरान उनके जिलों में दर्ज संपत्तियों के रिकार्ड में देखा जाए कि संजय पोपली व उनके परिवार के नाम कोई संपत्ति रजिस्टर हुई है।

संजय पोपली जिन्हें अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, के इकलौते बेटे कार्तिक की गोली लगने के मौत की घटना को देखते हुए विजिलेंस ने भी उन पर दर्ज केस में आगे पूछताछ रोक दी है।

बेटे की गोली लगने से हो गई थी मौत

बता दें कि बीते सप्ताह जब विजिलेंस की टीम पोपली को साथ लेकर उनके सेक्टर-11 आवास पर बरामदगी के लिए पहुंची तो उसी दौरान पोपली के बेटे की गोली लगने से मौत हो गई।

विजिलेंस और चंडीगढ़ पुलिस का कहना है कि पोपली के बेटे ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की जबकि संजय पोपली की पत्नी का आरोप है कि विजिलेंस के अधिकारियों ने उनके बेटे को गोली मार दी। इस पर संजय पोपली का भी दावा है कि वह चश्मदीद गवाह हैं और उनके सामने उनके बेटे को गोली मारी गई।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT