संबंधित खबरें
सुहागरात पर दुल्हन का वर्जिनिटी टेस्ट करवाने पहुंचे ससुराल वाले, बहू ने जो किया…सपने में भी सोच नहीं सकते सास-ससुर
जान की बाजी लगाकर महाकुंभ की सुरक्षा कर रहे मुस्लिम जवान, कह दी ऐसी बात, लटक गया कट्टरपंथियों का मुंह
RG Kar के 'हैवान' के लिए फरिश्ता बन गईं ये 2 महिलाएं, जज के सामने सुनाई ऐसी घटना, फटी रह गई पूरे कोर्ट की आखें, सामने आई अंदर की बात
'भारत के स्वर्ग' में अचानक फटा मौत का दरवाजा, यहां कदम रखा तो दिखने लगेंगे यमराज, सरकार ने भी घबराकर उठाया बड़ा कदम
RG Kar Case में फिर हुई ममता बनर्जी की बेइज्जती? लाइमलाइट लूटने चली थी TMC…फिर CBI ने खोल दी पोल
'संस्कृत की पढ़ाई, रिटायर्ड फौजी लेंगे क्लास…' जाने कैसा होगा इस राज्य में खुलने वाला मॉडर्न मदरसा?
India News (इंडिया न्यूज़), Chandigarh Mayor Polls: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को चुनाव अधिकारी अनिल मसीह को फटाकार लगाई है। चंडीगढ़ मेयर चुनाव में पुराने बैलेट पेपर से दोबारा वोटिंग होगी या फिर दोबारा गिनती पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला लेगा। शीर्ष आदालत ने सोमवार को चुनाव अधिकारी अनिल मसीह से कड़े सवाल पूछे थे। उन्होंने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में जमा मतपत्र और रिकॉर्ड भी तलब किया था। आज दोपहर 2 बजे यह तय होगा कि पुराने खराब मतपत्र गिने जाएंगे या दोबारा वोटिंग होगी। साथ ही कोर्ट ने इस बात पर चिंता जताई थी कि चंडीगढ़ के पार्षद पाला बदल रहे हैं। इसके साथ ही कोर्ट चुनाव अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई पर भी आज फैसला लेने वाली है।
बता दें कि, बीते सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने “हॉर्स-ट्रेडिंग” का जिक्र करते हुए कहा था कि वह मंगलवार को चंडीगढ़ मेयर चुनाव के मतपत्रों और गिनती के दिन की पूरी वीडियो-रिकॉर्डिंग की समीक्षा करेगा। साथ ही अदालत ने कहा कि वह नए सिरे से मतदान का आदेश देने के बजाय पहले ही डाले गए वोटों के आधार पर नतीजों को घोषित करने पर विचार कर सकती है। अदालत ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल को रिकॉर्ड सुरक्षित रूप से दिल्ली लाने के लिए एक न्यायिक अधिकारी नियुक्त करने का भी निर्देश दिया है।
ये भी पढ़े- आमिर की एक्स कहने पर चिढ़ती है Kiran Rao, चुटकी लेते हुए दिया इंटरव्यू
सोमवार को हुई एक संक्षिप्त सुनवाई के बाद पारित अपने आदेश में, पीठ ने कहा कि, “हम निर्देश देते हैं कि मतपत्र, जो उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल की हिरासत में रखे गए हैं, वह कल सुबह 10:30 बजे न्यायिक द्वारा गिने जाएंगे।” रजिस्ट्रार जनरल द्वारा नामित अधिकारी।” इसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाये। अदालत ने मसीह को मंगलवार को भी उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 30 जनवरी को चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कांग्रेस-आप गठबंधन के खिलाफ जीत हासिल की थी। मेयर पद के लिए भाजपा के मनोज सोनकर ने आप के कुलदीप कुमार को हराया, उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वी के 12 के मुकाबले 16 वोट मिले थे। आठ वोट अवैध घोषित किए गए। साथ ही बता दें कि, चुनाव अधिकारी अनिल मसीह पर आठ वोटों की गड़बड़ी करने का भी आरोप लगाया गया है।
ये भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.