ADVERTISEMENT
होम / Live Update / संजय राउत की जमानत के खिलाफ ED ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, याचिका पर गुरुवार को सुनवाई

संजय राउत की जमानत के खिलाफ ED ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, याचिका पर गुरुवार को सुनवाई

BY: Garima Srivastav • LAST UPDATED : November 9, 2022, 5:26 pm IST
ADVERTISEMENT
संजय राउत की जमानत के खिलाफ ED ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, याचिका पर गुरुवार को सुनवाई

मुंबई/ महाराष्ट्र:- संजय राउत को आज ही जमानत मिली थी और खबरें थीं कि वह शाम तक जेल से बाहर आ सकते हैं. पर इन सबके बीच ईडी ने उनकी राह में मुश्किलें खड़ी कर दी है. शिवसेना सांसद संजय राउत की जमानत के खिलाफ ईडी ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. आज ही मुंबई की सेशन कोर्ट ने राउत को पात्रा चॉल मामले में जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था, जिसके बाद अब ईडी हाईकोर्ट पहुंची है.
ईडी की याचिका पर गुरूवार को सुनवाई की जाएगी।

सेशन कोर्ट से मिली थी राहत

राउत फिलहाल न्यायिक हिरासत में है और मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं. ईडी की विशेष अदालत के विशेष न्यायाधीश एम.जी. देशपांडे ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद राउत की जमानत याचिका को मंजूर किया था. संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय ने 1 अगस्त को मुंबई में पात्रा ‘चॉल’ के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद आज शिवसेना सांसद संजय राउत को आखिरकार जमानत मिल गई. ये बातें सामने आ रही हैं की आज शाम तक वो जेल से बाहर आ सकते हैं. मुंबई की पीएमएलए कोर्ट ने उनकी 2 नवंबर को उनकी न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया था. हालांकि, कोर्ट ने राउत जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसपर 9 नवंबर को फैसला सुनाया जाना तय किया गया था और और अब कोर्ट की तरफ से बड़ी राहत पहुंची है.

जमानत मिलने की प्रक्रिया हो गई है शुरू: आर्थर रोड जेल सूत्र

आर्थर रोड जेल सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी मिली है कि सेशन कोर्ट के आदेश के बाद जेल की तरफ से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आगे ये देखना होगा कि कल हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई में क्या होता है.

Tags:

Bombay high courtEDMaharashtraSanjay rautईडीमहाराष्‍ट्रशिवसेना सांसद संजय राउतसंजय राउत

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT