होम / हरियाणा / Ellenabad by-elections 2021 Big Competition सभी दलों की अपनी-अपनी डफली, अपने-अपने राग

Ellenabad by-elections 2021 Big Competition सभी दलों की अपनी-अपनी डफली, अपने-अपने राग

BY: Harpreet Singh • LAST UPDATED : October 15, 2021, 2:05 pm IST
ADVERTISEMENT
Ellenabad by-elections 2021 Big Competition सभी दलों की अपनी-अपनी डफली, अपने-अपने राग

Ellenabad by-elections 2021 Big Competition

पवन शर्मा, चंडीगढ़:
Ellenabad by-elections 2021 Big Competition: ऐलनाबाद उप चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे चुनावी कयास भी जोर पकड़ने लगे हैं। हालत यह है कि जहां गठबंधन उम्मीदवार को गांवों में पहुंचने के लिए जोर आजमाइश करनी पड़ रही है वहीं कांग्रेस के सामने भी चुनौती कम नहीं हैं। गुटों में बंटी कांग्रेस में शैलजा व हुड्डा की टीम में टांग खिंचाई चरम पर बताई जा रही है। चुनाव में सभी पार्टियां एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रही हैं। लोग भी नेताओं की बातें तो सुन रहे हैं मगर वोट कहां जाएगा इस मामले में एकदम चुप्पी साधे हुए हैं।

अभय चौटाला के टारगेट पर भाजपा-कांग्रेस Ellenabad by-elections 2021 Big Competition

इनेलो के नेता अभय सिंह चौटाला जनसभाएं तो कर रहे हैं लेकिन वे कांग्रेस व भाजपा दोनों को एक साथ टारगेट पर रख रहे हैं। भाजपा को किसान मामले में तो कांग्रेस को जेबीटी भर्ती मामले में पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला को भेजने का षड़यत्र बता रहे हैं। ऐलनाबाद के लगभग सभी गावों में इस समय सभी पार्टियों के लोग घर घर जाकर वोट मांगने में जुटे हैं। गठबंधन के नेताओं का फील्ड में विरोध जरूर हो रहा है मगर उन्होंने अब दूसरी रणनीति के तहत कार्य करना शुरू कर दिया है। Ellenabad by-elections 2021 Big Competition

भाजपा वर्कर कर रहे डोर टू डोर प्रचार Ellenabad by-elections 2021 Big Competition

गोविंद कांडा के वर्कर अब डोर टू डोर संपर्क साध रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र के लोगों का कहना है कि खुले में विरोध करना अलग बात है मगर जब लोग घर-घर पहुंचते तो मामला कुछ दूसरा ही नजर आता है। भाजपा उम्मीदवार को सबसे बड़ा लाभ कांग्रेस की फूट का भी मिल रहा है। टिकट कटने से भरत सिंह बेनीवाल के समर्थक अभी भी चुप्पी साधे हुए हैं। यह बात पवन बेनीवाल को कहीं न कहीं नुकसान भी पहुंचा रही है। Ellenabad by-elections 2021 Big Competition

हुड्डा ग्रुप अभी तक शांत Ellenabad by-elections 2021 Big Competition

हुड्डा गुट के लोग भी पूरी सक्रियता के साथ अभी तक मैदान में नहीं उतरे हैं। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर मामले में कांग्रेस के लगभग सभी नेता उलझे हुए लिहाजा ऐलनाबाद में अभी तक कोई बड़ा नेता नहीं पहुंच पाया है। वहीं अभय चौटाला का पूरा परिवार मैदान में उतरा हुआ है और अपने आपको सबसे बड़ा किसान हितेषी होने का दावा कर रहा है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि जैसे जैसे चुनाव नजदीक आएगा वैसे वैसे चुनाव का रोमांच भी चरम पर पहुंचता नजर आएगा।

Read More: Upchunaav : वीरभद्र जिंदा होते तो कन्हैया को पांव नहीं रखने देते: भाजपा

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT