इंडिया न्यूज़ (मुंबई): महाराष्ट्र राजनीतिक संकट के बीच अभिनेत्री कंगना रनौत का एक बयान वायरल को रहा है यह बयान उन्होंने सितम्बर 2020 में दिया था,इसमें उन्होंने कहा था “उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है की तूने फिल्म माफिया के साथ मिलके मेरा घर तोड़के मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है ? आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा, यह वक़्त का पहिया है याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता ”
सतीश सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने कंगना का बयान ट्वीट करते हुआ लिखा की कंगना के शब्द सही हुए.
https://twitter.com/satishsingh05/status/1539486539100459010?s=20&t=mQidzDulL8Y_Dp-BwKdWVA
दरअसल सितम्बर 2020 में शिवसेना के शासन वाले बीएमसी ने कंगना का मुंबई के पाली हिल के ऑफिस को कथित रूप से अवैध बताते हुए तोड़ दिया था जिसका कारण कंगना और शिव सेना नेता संजय रावत के बीच बयानबाजी को माना गया था ,जब कंगना रनौत का ऑफिस तोडा गया तब वह चंडीगढ़ से मुंबई आने वाली प्लेन में सवार थी,मुंबई पहुंचने पर उन्होंने एक वीडियो बना कर ट्विटर पर पोस्ट किया था,जिसमे उद्धव ठाकरे को सम्बोधित करते हुए उन्होंने उक्त बाते बोली थी।
अब जब महराष्ट्र सरकार पर संकट के बदाल मंडरा रहे है ,उद्धव ठाकरे की कुर्सी मुश्किल में है तब कंगना का यह बयान सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.