होम / Top News / Maharashtra Politics: एनसीपी से बगावत के बाद पहली बार मिले उद्धव ठाकरे से अजित पवार

Maharashtra Politics: एनसीपी से बगावत के बाद पहली बार मिले उद्धव ठाकरे से अजित पवार

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : July 19, 2023, 3:30 pm IST
ADVERTISEMENT
Maharashtra Politics: एनसीपी से बगावत के बाद पहली बार मिले उद्धव ठाकरे से अजित पवार

Ajit Pawar joins NDA government

India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे ने डिप्टी सीएम अजित पवार से विधानसभा ऑफिस में मुलाकात की है। एनसीपी से बगावत के बाद अजित पवार की ये पहली मुलाकात है। उद्धव ठाकरे और अजित पवार की मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब महाराष्ट्र में एनसीपी दो भागों में बंट चुकी है।

2 जुलाई को ली थी शपथ

अजित पवार की बगावत के बाद महाराष्ट्र में राजनीती अभी गर्म है। जहां तक शिवसेना (यूबीटी) की बात है तो वो एनसीपी में इस टूट के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बता रही है। 2 जुलाई को अजित पवार के नेतृत्व में कुल नौ एनसीपी विधायकों ने एकनाथ शिंदे की सरकार में मंत्री पद की शपथ लीं थीं। शपथ के करीब दो हफ्ते बाद अजित पवार गुट के नेताओं को विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया।

अजित पवार गुट ने की थी शरद पवार से मुलाकात

इससे पहले अजित पवार और उनके समर्थक 15 विधायकों ने सोमवार (17 जुलाई) को मुंबई के वाई बी चव्हाण सेंटर में एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की और उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि पार्टी एकजुट रहे। हालांकि, एनसीपी के प्रवक्ता ने कहा था कि ऐसी बैठकों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि अलग हुए समूह का कदम ठीक नहीं था और इससे विश्वास में कमी आई है।

ये भी पढ़ें- Opposition Parties: क्या सीएम ममता होंगी INDIA का पीएम फेस? टीएमसी नेता का बड़ा बयान

Tags:

ajit pawarAjit Pawar NewsIndia News (इंडिया न्यूज़)MaharashtraMaharashtra newsMaharashtra political crisisMaharashtra Politicsmaharashtra politics explainedmaharashtra politics newsPoliticsSharad Pawar

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT