होम / राजस्थान / सुशीला मीणा ने RCA पहुंचते ही उड़ा दिए सबके होश, खेल मंत्री को किया बोल्ड; देखें video

सुशीला मीणा ने RCA पहुंचते ही उड़ा दिए सबके होश, खेल मंत्री को किया बोल्ड; देखें video

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : January 6, 2025, 8:37 pm IST
ADVERTISEMENT
सुशीला मीणा ने RCA पहुंचते ही उड़ा दिए सबके होश, खेल मंत्री को किया बोल्ड; देखें video

India News (इंडिया न्यूज़),Sushila Meena: राजस्थान की सुशीला मीना अपनी गेंदबाजी से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। 13 साल की सुशीला बाएं हाथ की तेज गेंदबाज हैं, जिनका गेंदबाजी एक्शन टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान से काफी मिलता-जुलता है। सचिन तेंदुलकर भी सुशीला के मुरीद हैं। अब इस युवा तेज गेंदबाज ने राजस्थान के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर को बोल्ड आउट कर दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

न तनाव न डिप्रेशन, बाकी लोगों से ज्यादा खुश रहते हैं गाली देने वाले लोग, जानें कैसे होता है यह चमत्कार?

खेल मंत्री ने खुद शेयर किया वीडियो

गौरतलब है कि राज्यवर्धन सिंह राठौर ने खुद सोशल मीडिया के जरिए वीडियो शेयर किया है, जिसमें सुशीला ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सुशीला नेट्स में खेल मंत्री के स्टंप बिखेर देती हैं। सुशीला शानदार रन-अप लेती हैं और राज्यवर्धन सिंह राठौर की तरफ गेंद फेंकती हैं। खेल मंत्री इस गेंद को खेलने में विफल हो जाते हैं और उनके स्टंप बिखर जाते हैं।

खेल मंत्री ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “अपनी बेटी के हाथों क्लीन बोल्ड होकर हम सब जीत गए।” आपको बता दें कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने सुशीला को गोद लिया है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन सुशीला की पढ़ाई और क्रिकेट ट्रेनिंग का खर्च उठाएगा।

सचिन तेंदुलकर ने की थी तारीफ

पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया के जरिए सुशीला मीना की तारीफ की थी। इसके बाद सुशीला चर्चा का विषय बन गई थीं। दिग्गज तेंदुलकर ने खुद सुशीला के बॉलिंग एक्शन को जहीर खान के एक्शन जैसा बताया था।

तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए सुशीला का एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो शेयर करते हुए पूर्व भारतीय दिग्गज ने लिखा था, “सरल, सरल और देखने में प्यारा! सुशीला मीना के बॉलिंग एक्शन में आपकी झलक दिखती है जहीर खान। क्या आपने भी देखा?”

जस्टिन ट्रूडो के बाद इसके हाथों में होगा कनाडा का भाग्य, अभी से तय हो गया नया प्रधानमंत्री!

Tags:

Cricket NewsHindi Sports NewsRajasthanRAJASTHAN Sports Minister Rajyavardhan Singh RathoreRajyavardhan Singh Rathoresports newsSushila Meena

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT