ADVERTISEMENT
होम / राजस्थान / लाखों लोगों को चूना लगाने वाले 15 साइबर ठग गिरफ्तार, एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर करते थे धोखाधड़ी

लाखों लोगों को चूना लगाने वाले 15 साइबर ठग गिरफ्तार, एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर करते थे धोखाधड़ी

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : January 18, 2025, 6:58 pm IST
ADVERTISEMENT
लाखों लोगों को चूना लगाने वाले 15 साइबर ठग गिरफ्तार, एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर करते थे धोखाधड़ी
India News (इंडिया न्यूज),Operation Cyber ​​Shield: राजस्थान पुलिस ने साइबर ठगों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन साइबर शील्ड चला रखा है।  आपको बता दें कि इस ऑपरेशन के तहत प्रदेश के 2 अलग-अलग जिलों में 19 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। पहली और बड़ी कार्रवाई  जयपुर में हुई। जहां जयपुर पुलिस ने साइबर अपराध में शामिल गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 युवकों को गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने कहा कि थाना करधनी तथा झोटवाड़ा में 2 मामले दर्ज कर 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया  और एक नाबालिग को पकड़ा गया है।

जांच कर रही है

पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने शनिवार को कहा कि अभियान ‘साइबर शील्ड’ के तहत जयपुर पुलिस की पांच टीम ने 2 थानाक्षेत्रों में यह कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि 1 कॉल सेंटर और  सट्टेबाजी ऐप के जरिए लोगों से धोखाधड़ी करने में लिप्त 2  गिरोहों के सदस्यों को पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि झोटवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया वहीं करधनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है।

आरोपियों से पूछताछ

आपको बता दें कि साइबर ठगो के खिलाफ दूसरी कार्रवाई की खबर डूंगरपुर जिले से सामने आई। जहां SP  मोनिका सेन के निर्देशन में ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत पुलिस ने एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर देशभर में लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया।  वहीं 1 बाल अपचारी को भी डिटेन किया है। पुलिस ने आरोपियों से 10 मोबाइल, कई फर्जी सिम कार्ड और 1लैपटॉप भी जप्त किया।  फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Tags:

Operation Cyber ​​Shield

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT