होम / राजस्थान / पलक झपकते ही बाइक उड़ाने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, कई मामलों में वांछित

पलक झपकते ही बाइक उड़ाने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, कई मामलों में वांछित

BY: Harsh Srivastava • LAST UPDATED : January 12, 2025, 11:12 pm IST
ADVERTISEMENT
पलक झपकते ही बाइक उड़ाने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, कई मामलों में वांछित

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: अलवर के एनईबी थाना पुलिस ने बाइक चोरी में माहिर एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो पलक झपकते ही बाइक गायब कर देता है। आरोपी मुबीन, जो सतपुरा जुरेहरा क्षेत्र का निवासी है, के खिलाफ पहले से ही कई थानों में चोरी और अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। 10 जनवरी को आरोपी ने मंडी मोड़ के पास एक बाइक चुराने की कोशिश की, लेकिन शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया।

पुलिस रिकॉर्ड में शातिर अपराधी

पुलिस के मुताबिक, मुबीन इतना शातिर है कि एक पल की भी नजर चूकते ही बाइक उड़ा ले जाता है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में बाइक चोरी के कई मामले दर्ज हैं। वह इससे पहले भी कई बार गिरफ्तार हो चुका है, लेकिन हर बार जमानत पर बाहर आकर फिर से चोरी करने लगता है।

अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का पर्दाफाश,8 तस्करों पर कसा पुलिस का शिकंजा

बार-बार जमानत, फिर वही जुर्म

मुबीन को कई बार सजा सुनाई गई है, लेकिन जेल से बाहर आते ही वह फिर से बाइक चोरी के धंधे में जुट जाता है। पुलिस अब अन्य थानों में दर्ज मामलों की जांच कर रही है और संबंधित थानों को सूचना दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी से क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।

INDIA अलायंस पर गिरिराज सिंह का बड़ा हमला, बोले-‘PM मोदी के खिलाफ लड़ने की…’

Tags:

alwar bike thief arrestedAlwar Hindi Samacharalwar newsalwar News in Hindibike theft casebike theft crimeLatest Alwar News in Hindimandi turn bike theftneb police station alwarRajasthan Hindi NewsRajasthan Newsvicious bike thief mubeen

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT