संबंधित खबरें
मेड़तासिटी में मासूमों के साथ भेदभाव! 5 जनवरी तक स्कूल बंद, फिर भी जिले में खुल रही 1550 आंगनबाड़ियां
अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, दरगाह पर चढ़ाया PM मोदी की संदेश देने वाली चादर
राजस्थान के मेड़ता उपखंड क्षेत्र में खुले मिले बोरवेल, प्रशासन करेगी सख्त, तुरंत बंद करने के दिए निर्देश
कपासन स्टेशन पर ट्रेफिक ब्लॉक, नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते बदला रेलसेवाओं का समय, जानें कौनसी ट्रेनें होंगी प्रभावित
अजमेर शरीफ दरगाह के लिए PM मोदी की भेजी हुई चादर पर रोक लगाने की छिड़ी मांग, आज अदालत में होगी सुनवाई
राजस्थान में दिखेगा एक और पश्चिमी विक्षोभ का असर, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan news: राजस्थान के कोटपूतली में बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची चेतना को 10 दिन बाद बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया है. उसके बचने की उम्मीद बेहद कम है. वह कपड़ों में लिपटी हुई मिली थी. वह 170 फीट की गहराई पर फंसी थी. एनडीआरएफ की टीम उसे कपड़ों में बांधकर बाहर निकल आई है.
चेतना को लेकर जिला प्रशासन कोटपूतली के लिए रवाना हो गया है. बच्ची को अस्पताल ले जाया गया है. अस्पताल ले जाने के रास्ते में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एनडीआरएफ के जवानों ने चेतना को जिला बीडीएम अस्पताल पहुंचाया है. वहीं मौके परजिला कलेक्टर कल्पना भी मौजूद रही। एएसआई महावीर सिंह चेतना को लेकर बाहर आए हैं. इससे पहले जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा कि कुछ देर में चेतना को बोरवेल से बाहर निकाल लिया जाएगा.
करीब 170 फीट की गहराई पर सुरंग खोद रही टीमों को उसकी लोकेशन मिल गई है. इससे पहले बताया कि बच्ची को बाहर जल्द ही निकाल लिया जाएगा. जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. गौरतलब है कि इससे पहले भी उसे बचाने की 5 से ज्यादा कोशिशें नाकाम हो चुकी हैं। चार बार उसे देशी जुगाड़ से बचाने की कोशिश की गई। इस दौरान परिजनों ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप भी लगाया। बोरवेल में फंसी चेतना करीब 8 दिन से हिल-डुल नहीं पा रही है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.