संबंधित खबरें
Give Up Abhiyan: सावधान! 31 जनवरी तक अगर नहीं हटवाया इस योजना से अपना नाम तो होगी कानूनी कार्रवाई
Jaipur:दोस्ती के नाम पर दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बना कर किया ब्लैकमेल
Pali News: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले में हुआ बड़ा हादसा, कई पुलिसकर्मी हुए घायल
लीवर कांड से गरमाया झुंझुनूं, इलाज में लापरवाही का नया मामला
PV Sindhu Wedding: शाही अंदाज में परिणय सूत्र में बंधेंगी पीवी सिंधू, जानें कौन-कौन आ रहे मेहमान, क्या हैं खास इंतजाम?
राजस्थान शिक्षा विभाग का ऐतिहासिक कदम,खत्म हुआ वाइस प्रिंसिपल का…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Ajmer Rain: अजमेर जिले में भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया। शनिवार से शुरू हुई बारिश का दौर रविवार तक जारी है। 26 अगस्त तक राहत की कोई संभावना नहीं है। अजमेर जिले में शनिवार रात से रविवार सुबह तक बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटे में अजमेर, ब्यावर केकड़ी, नसीराबाद, मसुदा, पुष्कर में भारी बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक 89mm बारिश अजमेर के नसीराबाद में हुई है। मौसम विभाग ने आने वाले 26 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई है।
अजमेर जिले में लगातार हो रही बारिश की वजह से अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के आपातकाल विभाग में ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से फेल होने की वजह से बारिश का पानी भर गया। डॉक्टरों को मरीजों का इलाज करने में परेशानी का सामना करना पड़ा है।
अजमेर जिले के घुघरा घाटी स्थित जयपुर सड़क पर बारिश के पानी से सड़कों में कटाव हो गया, कटाव की वजह से सड़क के किनारे खड़ी कैबिन क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क किनारे गड्ढे में जैगरी, जिससे की केबिन मालिकों को भी नुकसान हुआ है। केबिन मालिकों ने सड़क बनाने वाले ठेकेदार पर गलत सामग्री प्रयोग करने का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब यह सड़क बन रही थी, तभी ठेकेदार निर्माण सामग्री अच्छी क्वालिटी के लगाने के लिए कहा गया था। लेकिन, ठेकेदार ने उनकी बात को नही सुना। जिसकी वजह से आज बारिश के पानी से सड़क की कंक्रीट और मसाला बहने लगा है।
अजमेर के निचली बस्तियों में बारिश का पानी भरने से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। रविवार होने के चलते लोगों को जरूरी सामान लेने के लिए सड़कों पर तीन फीट पानी भरा होने के चलते पानी से गुजरना पड़ा। अजमेर की निचली बस्तियों अलवर गेट, जादूगर बस्ती, गुर्जर धरती, नगरा, भजन गंज, अशोक नगर भट्टा, जौंसगंज, बिहारीगंज, अलवर गेट, झलकारी नगर सहित कई इलाकों में सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो गई। घरों में पानी भर गया।
अजमेर शहर की आना सागर झील का पानी बारिश के पानी से ओवरफ्लो हो गई। झील का पानी सड़कों पर आ गया। इस वजह से आवाजाही में काफी वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आनासागर झील का पानी और सड़क पर भरने से मानो झील का क्षेत्रफल ज्यादा नजर आने लगा। शहर के सभी नालों का पानी आना सागर झील में जाता है।
Ajmer News: कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग मां बाप और बहन को निकाला घर से, पीड़िता ने एसपी से लगाई गुहार
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.