ADVERTISEMENT
होम / राजस्थान / Alwar: मंडी में प्याज की आवक बढ़ी, सुबह तक बने रहे जाम के हालात

Alwar: मंडी में प्याज की आवक बढ़ी, सुबह तक बने रहे जाम के हालात

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : November 18, 2024, 2:35 pm IST
ADVERTISEMENT
Alwar: मंडी में प्याज की आवक बढ़ी, सुबह तक बने रहे जाम के हालात

India News (इंडिया न्यूज),Alwar: इस बार प्याज उत्पादक किसानों की किस्मत चमक गई है। आपको बता दें कि अलवर प्याज उत्पादन में अग्रणी है, ऐसे में प्याज यहां के किसानों के लिए मोटे मुनाफे का सौदा साबित हुआ है। प्याज की भरपूर फसल ने किसानों के हालात ही बदल दिए हैं। शनिवार को मंडी की छुट्टी के चलते रविवार से सोमवार आज सुबह तक 1 लाख से अधिक प्याज के कट्टे मंडी में पहुंच गए हैं। प्याज की आवक का सिलसिला देर रात तक बना रहा था।

जाम खुलवाने का आश्वासन दिया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्थिति यह हो गई कि मंडी में इतनी बड़ी संख्या में प्याज के कट्टे और उन्हें लाने वाले वाहनों के कारण भीषण जाम लग गया, जो देर रात तक बना रहा। इस जाम में 1 एम्बुलेंस भी फंस गई, जिससे मरीज को परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम के कारण कई वाहन फंसे रहे, जो देर रात तक निकल नहीं सके। बाद में, लोगों ने ADM सिटी बीना महावर से संपर्क किया, जिन्होंने जाम खुलवाने का आश्वासन भी दिया।

एक लाख कट्टों तक पहुंच गई

बता दें कि प्याज की भारी आवक के कारण कुछ किसानों को नुकसान भी हुआ है। मंडी में प्याज की अधिकता के चलते प्याज के भाव 50 रुपये प्रति मन तक गिर गए। प्याज की गुणवत्ता के अनुसार सोमवार को थोक भाव 1000 से 1600 रुपये प्रति मन रहे। शुक्रवार को प्याज के भाव 700 से 1600 रुपये प्रति मन थे और उस दिन लगभग 32 हजार कट्टे प्याज आई थी। शनिवार की छुट्टी के बाद प्याज की आवक 1 लाख कट्टों तक पहुंच गई।

आखिरकार कई विवादों के बाद Emergency की रिलीज डेट आई सामने, अब इस दिन Kangana Ranaut राजनीतिक इतिहास के सबसे काले विषय को उतारेंगी सबके सामने

Tags:

AlwarBreaking India NewsIndia newslatest india newsRajasthantoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT