होम / राजस्थान / ख़्वाजा की चौखट पर आज चढ़ेगी अरविन्द केजरीवाल और CM आतिशी की चादर, प्रतिनिधिमंडल में ये सदस्य भी करेंगे शिरकत

ख़्वाजा की चौखट पर आज चढ़ेगी अरविन्द केजरीवाल और CM आतिशी की चादर, प्रतिनिधिमंडल में ये सदस्य भी करेंगे शिरकत

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : January 9, 2025, 10:20 am IST
ADVERTISEMENT
ख़्वाजा की चौखट पर आज चढ़ेगी अरविन्द केजरीवाल और CM आतिशी की चादर, प्रतिनिधिमंडल में ये सदस्य भी करेंगे शिरकत

ख़्वाजा की चौखट पर आज चढ़ेगी अरविन्द केजरीवाल और CM आतिशी की चादर

India News (इंडिया न्यूज),Arvind Kejriwal On Urs: अजमेर में चल रहे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के पवित्र अवसर पर आज आम आदमी पार्टी की ओर से चादर पेश की जाएगी। दिल्ली स्टेट उर्स कमेटी के चेयरमैन एफ.आई. इस्माइली और राष्ट्रीय नेता शहनाज़ हिंदुस्तानी के नेतृत्व में यह चादर ख्वाजा साहब की मजार पर पेश की जाएगी। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की ओर से यह चादर पेश की जाएगी।

प्रतिनिधिमंडल में ये लोग होंगे शिरकत

चादर पेश करने वाले प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय, इमरान हुसैन, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल के साथ अन्य प्रमुख सदस्य शामिल रहेंगे। दिल्ली स्टेट उर्स कमेटी के चेयरमैन एफ.आई. इस्माइली के नेतृत्व में सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ख्वाजा की मजार पर उपस्थित रहेगा।

राजस्थान की इस व्हिस्की ने जीता दुनिया की नंबर 1 सिंगल माल्ट का खिताब, 80 देशों को पछाड़ा, जानें इसका नाम

अन्य सदस्यों में ये लोग शामिल

प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों में मोहम्मद इस्लामुद्दीन, शहाबुद्दीन, मोहम्मद मुस्तफा, परवेज नूर, वकार खान और सैय्यद आबिद भी शामिल हैं। यह चादर पेश करना पार्टी के धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति आस्था का प्रतीक है। उर्स के इस मौके पर देशभर से आए लाखों श्रद्धालु ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी की इस पहल को उनके सामाजिक और धार्मिक समर्पण के रूप में देखा जा रहा है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

Tags:

Arvind Kejriwal On Urs

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT