संबंधित खबरें
'चिंता मत करो, जो हुआ…', PM मोदी से मुलाकात पर वसुंधरा राजे का आया जवाब, कही ये बड़ी बात
Give Up Abhiyan: सावधान! 31 जनवरी तक अगर नहीं हटवाया इस योजना से अपना नाम तो होगी कानूनी कार्रवाई
Jaipur:दोस्ती के नाम पर दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बना कर किया ब्लैकमेल
Pali News: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले में हुआ बड़ा हादसा, कई पुलिसकर्मी हुए घायल
लीवर कांड से गरमाया झुंझुनूं, इलाज में लापरवाही का नया मामला
PV Sindhu Wedding: शाही अंदाज में परिणय सूत्र में बंधेंगी पीवी सिंधू, जानें कौन-कौन आ रहे मेहमान, क्या हैं खास इंतजाम?
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), SI Paper leak 2021: सब इंस्पेक्टर भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी (SOG) ने सोमवार (9 सितंबर) दोपहर 1:00 बजे से रात 11:00 बजे तक आरपीएससी (RPSC) के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा से 10 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान आरपीएससी (RPSC) सचिव रामनिवास मेहताब आरपीएससी मुख्यालय में मौजूद रहे। हालांकि उनसे कोई सवाल नहीं पूछे गए। 2 घंटे की पूछताछ के बाद एसओजी रामू राम रायका और उनके बेटे-बेटी को वापस जयपुर ले गई।
आरपीएससी सचिव रामनिवास मेहताब का कहना है कि एसओजी तत्कालीन आरपीएससी सदस्य रामू राम रायका, बाबू लाल कटारा, रायका के बेटे देवेश और बेटी शोभा को आरपीएससी लेकर आई थी। एसओजी ने बाबू लाल कटारा से 10 घंटे तक पूछताछ की। कटारा का चैंबर और सीलबंद अलमारी खुलवाकर जांच की गई। कटारा के कार्यकाल में हुई परीक्षाओं की फाइलों की भी जांच की गई, ताकि लीक मामले में कुछ सुराग मिल सकें।
आरपीएससी सचिव रामनिवास मेहताब ने बताया कि आरपीएससी के अन्य कर्मचारियों से किसी भी प्रकार की कोई पूछताछ नहीं की गई। एसओजी की पूछताछ सिर्फ सब इंस्पेक्टर भर्ती प्रक्रिया के संबंध में की गई।
एसओजी की टीम दोपहर एक बजे आरपीएससी के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा को लेकर आरपीएससी मुख्यालय पहुंची। उनसे पूछताछ के दौरान आरपीएससी के विभिन्न विभागों का सत्यापन किया गया। उनके कमरे में रखी सीलबंद अलमारी खोली गई और उसकी फाइलों की जांच की गई।
Cyber Fraud: UPI के जरिये करोड़ों की ठगी, राजस्थान के 13 साइबर ठग हुए गिरफ्तार
दोपहर तीन बजे एसओजी की टीम रामू राम रायका, उनके बेटे देवेश और बेटी शोभा को अलग-अलग सरकारी वाहनों में लेकर आरपीएससी मुख्यालय पहुंची। उनसे भी पूछताछ की गई। माना जा रहा है कि चारों से एक साथ ही पूछताछ की गई। शाम करीब पांच बजे पूर्व एसओजी अधिकारी रायका और उनके बेटे व बेटी के साथ आरपीएससी से रवाना हो गए।
बाबूलाल कटारा से एसओजी की पूछताछ रात करीब 11 बजे पूरी हुई। इसके बाद एसओजी की टीम आरपीएससी से जयपुर के लिए रवाना हो गई। इससे पहले आरपीएससी के सभी अधिकारी आरपीएससी से रवाना हो चुके थे। एसओजी टीम के जाने के बाद सचिव रामनिवास मेहता भी आरपीएससी से चले गए।
इस देश की लड़कियां होती है सबसे हसीन, एक नजर देख हर किसी का मुंह रह जाता है खुला
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.