संबंधित खबरें
नीमराणा में बदमाशों ने किया PNB लूटने की कोशिश, ATM काटने का समान जब्त, पुछताछ जारी
राजस्थान सरकार ने SI भर्ती रद्द करने से किया इनकार, HC में जवाब किया पेश, कहा- 40 ट्रेनी को…
राजस्थान पुलिस में तबादलों की आई बाढ़, 179 इंस्पेक्टर के बदले स्थान, नई पुलिस कर्मियों की होगी तैनाती
चोर महज 11 मिनट में चुरा ले गया 21 लाख की लग्जरी कार, वारदात CCTV में रिकॉर्ड
ख़्वाजा की चौखट पर आज चढ़ेगी अरविन्द केजरीवाल और CM आतिशी की चादर, प्रतिनिधिमंडल में ये सदस्य भी करेंगे शिरकत
राजस्थान की इस व्हिस्की ने जीता दुनिया की नंबर 1 सिंगल माल्ट का खिताब, 80 देशों को पछाड़ा, जानें इसका नाम
India News(इंडिया न्यूज़)Rajasthan News: शादी दो लोगों का मिलन होता है. वहीं अगर 36 गुण मिल जाएं तो जोड़ी एक दूसरे के लिए ही बनती है. वहीं कई जोड़े ऐसे भी होते हैं जो अपराध कर बैठते हैं. जोधपुर के लूणी इलाके में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है.
क्या है पूरा मामला
इस मामले में जोड़े की अभी शादी भी नहीं हुई थी लेकिन दोनों ने मिलकर एक अपराध कर डाला. इन दोनों ने जो किया उसे जानकर हर कोई दंग रह गया. लूणी के मोकलासनी गांव में रहने वाली हेमा की सगाई पास के ही गांव के जितेंद्र से तय हुई थी, लेकिन शादी से पहले जितेंद्र ने अपनी होने वाली पत्नी को ऐसी तरकीब सिखाई कि हेमा ने उसके ही घर से लाखों रुपये चुरा लिए, जिसके बाद जितेंद्र चोरी का सारा माल लेकर फरार हो गया. ये पूरी वारदात 21 नवंबर को मोकलासनी गांव में हुई थी. यहां रहने वाले प्रधानराम खीचड़ ने अपने घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. प्रधानराम अपने परिवार के साथ पुणे में रहते हैं, जबकि उनके माता-पिता और बहन गांव में पुश्तैनी मकान में रहते थे।
40 लाख का सोना और 1.75 लाख की नकदी
इस मकान में एक तिजोरी थी, जिसमें कई किलो सोना और नकदी रखी हुई थी। इस तिजोरी की चाबी हेमा की मां के पास थी।वहीं, हेमा से जितेंद्र की शादी तय होने के बाद वह कई बार हेमा के घर आया। इस दौरान जितेंद्र की नजर वहां रखी तिजोरी और उसमें रखे सोने और नकदी पर पड़ी, तो उसने हेमा को चोरी की ट्यूशन देनी शुरू कर दी। इसी के चलते जितेंद्र ने शादी के बाद हेमा को तिजोरी दिखाई, जिसके लिए उसने पैसों की जरूरत का हवाला देकर कई बार हेमा से तिजोरी से गहने चोरी करवाए।पुलिस ने जांच की तो चोर हेमा थी और मास्टरमाइंड जितेंद्र था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 40 लाख का सोना और 1.75 लाख की नकदी बरामद की। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.