संबंधित खबरें
Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड का असर बढ़ा, सर्दी से बचने के लिए रखना होगा ख्याल
नहीं रहे पूर्व सूबेदार मेजर नैनसिंह देवड़ा, भारत-पाक और चीन युद्ध में दिखाई थी बहादुरी
जयपुर टैंकर ब्लास्ट: मंत्री शेखावत ने जताया शोक, कांग्रेस पर बोला हमला
भाजपा के जश्न के बीच कांग्रेस का हमला, सरकार की खामियों का 'ब्लैक पेपर'
भांकरोटा अग्निकांड: बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर साधा निशाना, घायलों से मिलने पहुंचे मदन राठौर
जयपुर में यूथ कांग्रेस का हल्लाबोल, भजनलाल सरकार के खिलाफ सड़क…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Bhajanlal Cabinet Meeting: रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। लंबे समय से कैबिनेट की बैठकों से दूर रहने वाले किरोड़ी लाल मीना भी बैठक में शामिल हुए। कैबिनेट की बैठक में कर्मचारी पत्रकार कल्याण, औद्योगिक इकाइयों में निवेश और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में कई बड़े फैसले लिए गए। इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी की भर्ती को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है। पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे, इसके लिए पेड़ काटे जाने पर दस गुना अधिक पेड़ लगाने का नियम बनाया गया है।
कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री जोगाराम पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सरकार ने राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दे दी है। इसके लागू होने से पर्यटन, निर्यात और खनन क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा मिलेगा। एमएसएमई सेक्टर को भी इसमें कई रियायतें मिलेंगी। इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी और ड्राइवरों की भर्ती में आठवीं पास की जगह दसवीं पास योग्यता अनिवार्य कर दी गई है। अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड लिखित परीक्षा के जरिए भर्ती करेगा।
बैठक में सौर ऊर्जा के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई है। सौर ऊर्जा परियोजनाओं में 12 हजार करोड़ रुपए निवेश का प्रस्ताव भी रखा गया है। हर पेड़ काटने पर दस गुना अधिक पेड़ लगाने का नियम बनाया गया है। बैठक में स्वतंत्र पत्रकारों के लिए राजस्थान प्रेस प्रतिनिधि मान्यता नियमों में संशोधन किया गया है और स्वतंत्र पत्रकारों के लिए न्यूनतम आयु 50 वर्ष से घटाकर 45 वर्ष कर दी गई है। साथ ही अनुभव की सीमा भी 25 वर्ष से घटाकर 15 वर्ष कर दी गई है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.