होम / राजस्थान / भजनलाल सरकार बढ़ाने वाली है पेंशन राशि, अब 1500 रूपये मिलेंगे ; मंत्री दिलावर ने कही बड़ी बात

भजनलाल सरकार बढ़ाने वाली है पेंशन राशि, अब 1500 रूपये मिलेंगे ; मंत्री दिलावर ने कही बड़ी बात

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : December 14, 2024, 6:52 pm IST
ADVERTISEMENT
भजनलाल सरकार बढ़ाने वाली है पेंशन राशि, अब 1500 रूपये मिलेंगे ; मंत्री दिलावर ने कही बड़ी बात

India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Pension: राजस्थान की भजनलाल सरकार जल्द ही बुजुर्गों, दिव्यांगों, किसानों और विधवाओं को दी जाने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी करने जा रही है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जोधपुर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में इस बात के संकेत दिए हैं। भाजपा मंत्री ने कहा कि वर्तमान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 1150 रुपए दिए जा रहे हैं। आने वाले समय में इस राशि को बढ़ाकर 1500 रुपए किया जाएगा।

Churu News: युवती के साथ 6 महीने तक होता रहा गैंगरेप, फिर आरोपी ने जबरदस्ती…मां बोली-जान से मार दूंगी

इतने लाख लोगों को मिलेगा लाभ

आपको बता दें कि इस योजना की शुरुआत वर्ष 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की थी। तब पेंशन राशि 500 ​​रुपए प्रतिमाह रखी गई थी। वर्ष 2014 से 2018 के बीच तत्कालीन सरकार ने पेंशन राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं की थी। वर्ष 2019 में जब अशोक गहलोत दोबारा मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने पेंशन राशि बढ़ाकर 750 रुपए कर दी। इसके बाद वर्ष 2023 में इसमें 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई। वर्तमान में राज्य में 90 लाख लाभार्थी हैं।

महंगाई के सवाल को टाल गए

इस बीच, शिक्षा मंत्री और जोधपुर प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि भजनलाल शर्मा सरकार लगातार मध्यम वर्ग के लोगों का साथ दे रही है। मध्यम वर्ग के लिए कई तरह की योजनाएं चल रही हैं। मध्यम वर्ग के लोगों को बिना गारंटी के एक करोड़ तक के मुद्रा लोन दिए जा रहे हैं। एक साल में महंगाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई अर्थशास्त्री ही बता सकता है।

पूष्पा राज के सरफिरे फैन ने खुद पर डाला पेट्रोल, दिवानेपन में खुद की जान लेने की कोशिश, वायरल हुआ वीडियो!

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT