By: Manu Sharma
• LAST UPDATED : December 7, 2024, 2:56 pm ISTसंबंधित खबरें
नीमराणा में बदमाशों ने किया PNB लूटने की कोशिश, ATM काटने का समान जब्त, पुछताछ जारी
राजस्थान सरकार ने SI भर्ती रद्द करने से किया इनकार, HC में जवाब किया पेश, कहा- 40 ट्रेनी को…
राजस्थान पुलिस में तबादलों की आई बाढ़, 179 इंस्पेक्टर के बदले स्थान, नई पुलिस कर्मियों की होगी तैनाती
चोर महज 11 मिनट में चुरा ले गया 21 लाख की लग्जरी कार, वारदात CCTV में रिकॉर्ड
ख़्वाजा की चौखट पर आज चढ़ेगी अरविन्द केजरीवाल और CM आतिशी की चादर, प्रतिनिधिमंडल में ये सदस्य भी करेंगे शिरकत
राजस्थान की इस व्हिस्की ने जीता दुनिया की नंबर 1 सिंगल माल्ट का खिताब, 80 देशों को पछाड़ा, जानें इसका नाम
India News (इंडिया न्यूज़),Bharatpur cloth case controversy: आज के इस वैज्ञानिक युग में क्या इस बात की कोई कल्पना कर सकता है कि भूत प्रेत ब्याधा भी किसी घर में आकर उत्पात मचा सकती हैं। जी हां आपको सुनने में जरूर अटपटा लग रहा होगा लेकिन आजकल भरतपुर में कुछ ऐसा ही वाक्या न केवल चर्चा का विषय बल्कि कौतूहल का विषय बना हुआ है ।
दरअसल भरतपुर के अटल बंद थाना इलाके के खेरापति मोहल्ला में एक घर के अंदर रखे हुए कपड़े अपने आप कट फट जाते हैं । इतना ही नहीं उस घर की दीवारों में कुछ दरारे भी हैं ,जिन्हें कोई अज्ञात शक्ति भरने नहीं दे रही। लिहाजा घर के सभी सदस्य अज्ञात अनिष्ट की आशंका के चलते भय के चाय में जीने को मजबूर हैं। पीड़ित मधुसूदन अग्रवाल जो कि प्रिंटिंग का कार्य करते हैं वह पिछले एक महीने से कुछ अनहोनी घटनाओं को लेकर काफी चिंतित हैं । उनका कहना है कि कोई अज्ञात शक्ति उनके घर में उनके पहनने के कपड़ों को ब्लेड से कट लगा देती है। यहां तक के उनकी माताजी जो कपड़े पहन कर बैठी हैं उनके भी साड़ी पर भी कट लग जाते हैं । ऐसा उनके साथ पिछले 1 महीने से हो रहा है ।
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में स्वास्थ्य सुविधाओं का विशेष प्रबंध! 10 बेड का ICU बनकर तैयार
उन्होंने इस परेशानी को दूर करने के लिए अपने घर के उसे कमरे को भी खाली कर दिया, जिसमें यह घटनाएं लगातार हो रही थी । इस कमरे में एक दीवार के किनारे एक दरार भी है, जिसे उन्होंने यह सोचकर बंद करना चाहा कि शायद कोई कीड़ा (कीट) उस दरार से घर में प्रवेश करके कपड़ों में कट लगा रहा है लेकिन, वह हैरान उस वक्त हुए जब उन्होंने उस कमरे की दीवार की दरार को सीमेंट से भरना चाहा, लेकिन उसे कोई अज्ञात शक्ति भरने नहीं दे रही है।
उनका तो यहां तक कहना है कि वह कोई वस्तु उसे दीवार के आसपास रख भी देते हैं तो वह वस्तु अपने स्थान से डिस्टर्ब हो जाती है। अब यह पूरा जो घटनाक्रम है इसमें बाहरी लोगों की जिज्ञासाएं भी शामिल होने लगी है । अब लोग उस घर के वाशिंदों को न केवल आश्वासन देने के लिए भयभीत करने में लगे हुए हैं। बल्कि उन्हें इस बात का एहसास कराने के लिए अपने अनुभवों को बखानने में जुट गए हैं, किसी का मानना है कि घर में कोई ऊपर की शक्ति कोई भूत प्रेत व्याधा है जो कुछ इच्छा पूर्ति चाहती है । लिहाजा परेशान कर रही है कुछ लोग इस बात को अपने अतीत के एक्सपीरियंस के मुताबिक घर के बड़े बुजुर्गों की नाराजी बताकर उस परिवार को और भी संदेह के घेरे में डाल रहे हैं, लेकिन इस परिवार के साथ-साथ ही अब यह घटनाक्रम उसके बड़े भाई के सटे हुए घर में भी कुछ दिनों से घटने लगा है।
हालांकि चर्चा इस बात की भी है कि अब यह अज्ञात शक्ति अपना दायरा भी बढ़ा रही है और पड़ोस के घर में भी अब यह घर के समान को अस्तव्यस्त करके अपनी उपस्थिति दर्ज कराने लगी है वास्तविकता क्या है यह जांच का विषय है लेकिन फिलहाल भरतपुर के खेरापति मोहल्ला का यह घर और उसके आसपास का इलाका कौतूहल और चर्चा का विषय बना हुआ है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.