India News (इंडिया न्यूज़),Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है। जहां फिर एक बार खुलेआम बदमाशों की गुंडीगर्दी देखने को मिली। बता दें कि, पूरा मामला आरजीया चौराहे पर स्थित एच पी कंपनी के UHF पेट्रोल पंप का है। जहां UHF पेट्रोल पंप पर कुछ बदमाशों ने तोड़ तोड़ की और कर्मचारियों के साथ मारपीट की।
आरजीया चौराहे पर स्थित एच पी कंपनी के UHF पेट्रोल पंप पर अज्ञात बदमाशों ने तोड़ तोड़ की और कर्मचारियों के साथ मारपीट की । वही लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया । घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए , मांडल थाना इलाके में अजमेर निवासी रेहान गनी खान द्वारा भंदाली खेड़ा आरजीया चौराए पर एच पी पेट्रोल का UHF पंप स्थित है और इस पर सोमवार देर रात को 4 से 5 बाइक पर सवार होकर आए एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने गदर मचाया और उत्पात मचाया।
अक्टूबर और नवंबर में 2 साल बाद 98% सब से काम बारिश हुई दर्ज, कई हिस्सों में खिली है धूप
अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर पहले केबिन पर बाइक चढ़ाकर हमला किया लेकिन कांच की मजबूती होने से हमलावर स्वयं गिर गए उसके उपरांत केबिन में सो रहे कर्मचारियों के साथ मारपीट की और तोड़फोड़ की । वारदात की घटना वहां पर लगे सीसीटी केमरे में कैद हो गया, जिसका फुटेज सामने आने के बाद मांडल थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की पहचान करने के साथ ही उनकी गिरफ्तारी की कोशिशों तेज की हैं।
वही पेट्रोल पंप संचालक रिहान गनी खान ने बताया कि , बीती रात्रि को कुछ लोग 4 से 5 बाईक पर सवार होकर लगभग आधे दर्जन से अधिक लोग आए और पेट्रोल पंप की केबिन पर तोड़ फोड़ कर दी वही इस दौरान वहा सो रहे दो कर्मचारियों के साथ भी मारपीट कर दी, पूरी घटना की जानकारी मांडल थाने पर दी गई हैं वही सी सी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान मुकेश गुर्जर राहुल गुर्जर के रूप में हुई है और 8 से 10 लोग अज्ञात हैं ।
13 नवंबर से होगा शुरू मधुबनी के नए रेलखंड का परिचालन, PM मोदी करेंगे उद्घाटन
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: झुंझुनूं में एक बार फिर एक निजी अस्पताल पर इलाज…
India News (इंडिया न्यूज़),PV Sindhu Wedding: विश्व प्रसिद्ध लेकसिटी उदयपुर में एक और शाही शादी…
Viral Video: वायरल वीडियो में शख्स अनार को मुंह में रखता है और फिर माचिस…
Parkinson’s Disease: पार्किंसन रोग (Parkinson’s Disease) एक गंभीर न्यूरोलॉजिकल स्थिति है, जो धीरे-धीरे शारीरिक और…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने सरकारी स्कूलों में वाइस प्रिंसिपल का…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली में ट्रैफिक चालानों के लंबित मामलों को निपटाने…