India News (इंडिया न्यूज),Kurja Birds Death Case: राजस्थान के जैसलमेर में लगातार हो रही पक्षियों की मौत की गुत्थी अब सुलझ गई है। आपको बता दें कि भोपाल स्थित निषाद लैब ने मौत का कारण बर्ड फ्लू का संक्रमण बताया है। कुरजां (डेमोइसेल सारस) की बर्ड फ्लू संक्रमण से मौत की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। क्यूआरटी के साथ पशु अस्पताल, चिकित्सा विभाग, वन विभाग और राजस्व विभाग को चौकस कर दिया गया है। गौरतलब है कि पिछले 2 दिन तक लगातार कुरजां पक्षी मृत अवस्था में पाए गए थे।
मौत का मामला निकलकरआया था
आपको बतादें कि पहले दिन एक साथ 6 और दूसरे दिन1 कुरजां पक्षी का शव मिला था। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने शव को उठाकर सैंपल भोपाल स्थित निषाद लैब भेजे. निषाद लैब ने प्रवासी पक्षी कुरजां की मौत बर्ड फ्लू के संक्रमण से पुष्टि की। बता दें कि सबसे पहले फलोदी के पास स्थित खीचन में प्रवासी पक्षियों की मौत का मामला निकलकरआया था। जिसके बाद अब जैसलमेर में भी बर्ड फ्लू के कारण प्रवासी पक्षियों की मौत का सिलसिला शुरू हुआ है।
शवों को प्रोटोकॉल के साथ उठाएगी
बर्ड फ्लू संक्रमण से पशु-पक्षियों के साथ इंसानों को भी खतरा होता है। जिला प्रशासन ने सतर्क रहने की एडवायजरी जारी की है। एडवायजरी में बताया गया है कि मृत पक्षी के शव को हाथ नहीं लगाएं. मामले की सूचना क्यूआरटी और चारों विभागों के कर्मचारियों को दें. टीम मौके पर पहुंचकर शवों को प्रोटोकॉल के साथ उठाएगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.