संबंधित खबरें
राजस्थान में कार की टक्कर में चालक से विवाद.. हो गई देर ,एंबुलेंस में मरीज का हुआ ये हाल
भजनलाल सरकार बढ़ाने वाली है पेंशन राशि, अब 1500 रूपये मिलेंगे ; मंत्री दिलावर ने कही बड़ी बात
पाकिस्तान की बेटी ने जयपुर में उदयवीर संग लिए 7 फेरे, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है शादी
Anandpal Singh Torture House: राजस्थान में यहां है 'टॉर्चर हाउस', जहां गूंजती थी बंधकों की चीखें…अब बनेगा शिक्षा का मंदिर
Jaipur News: सरकारी अस्पताल में लापरवाही,चूहे ने कुतरा ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चे का पैर, तड़पकर हुई मौत
दो गाड़ियों के बीच बुरा फंस गया बाइक सवार, दर्दनाक हादसे में कटी गर्जन
India News (इंडिया न्यूज) , Sadulpur, Churu News: चूरू के सादुलपुर में एक युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में हमीरवास थाना पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि 23 वर्षीय पीड़िता ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि वह गांव नेशल बड़ी की रहने वाली है तथा आरोपी विकास कुमार हरियाणा का रहने वाला है। वह पिछले कई वर्षों से पीड़िता के गांव नेशल बड़ी में रह रहा है। वह कई दिनों से युवती के घर आता-जाता रहता था।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब मैं घर पर अकेली होती तो आरोपी विकास घर आता और मेरा हाथ पकड़ कर मेरे साथ भाग जाने को कहा। दिनांक 05.06.2024 को दोपहर करीब 1 बजे आरोपी उसके घर आया तथा उसे अकेला देखकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। उसने उसे जान से मारने तथा किसी को न बताने की धमकी दी। पीड़िता ने दर्ज मामले में बताया कि एक दिन अमित नामक व्यक्ति घर पर आया और एक छोटा फोन देकर कहा कि विकास से बात करो, उसका फोन आएगा। थोड़ी देर बाद आरोपी विकास ने फोन करके कहा कि मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं, मैं तुम्हें घर से ले जाऊंगा।
पीड़िता ने बताया कि दिनांक 03.08.2024 की रात करीब 11 बजे वह शौच के लिए घर से बाहर निकली तो घर के बाहर कैंपर गाड़ी खड़ी थी। विकास गाड़ी से उतरा और विकास के साथ दो और लड़के थे। उन तीनों ने मुझे गाड़ी में डाल लिया। उसी समय विकास ने मेरा मुंह बंद कर दिया। गाड़ी को अंशु नाम का लड़का चला रहा था। गाड़ी में पहले से ही अशोक और अमित बैठे हुए थे। मुझे गाड़ी में डालने के बाद अशोक और अमित मुझे गांव के बाहर ले गए और गाड़ी में ही मेरे साथ दुष्कर्म किया। अंशु, विकास और दो अन्य लड़के, जिन्हें वह नहीं जानती थी, मुझे चिड़ावा ले आए। वहां अंशु और दो अन्य लड़कों ने गाड़ी में ही मेरे साथ दुष्कर्म किया। वहां से विकास मुझे बस से जयपुर ले गया, जहां हम 4 तारीख की सुबह जयपुर पहुंचे, जहां हमारी मुलाकात विकास के चाचा के लड़के सतपाल से हुई, उसने हमें अपने कमरे में रखा।
4 तारीख की रात को विकास और सतपाल ने सतपाल के कमरे में शराब पी। करीब 10 बजे विकास खाना लेने बाहर गया, तब सतपाल ने उसके साथ दुष्कर्म किया। 5 तारीख को विकास ने फिर रात में तीन बार युवती के साथ दुष्कर्म किया।अगली सुबह सतपाल और विकास मुझे कोर्ट ले गए, जहां उन्होंने मुझे धमकाया और कागजों पर हस्ताक्षर करवाए। फिर विकास मुझे खुड़िया का बास ले गया, जहां विकास की मां पहले से मौजूद थी। वहां विकास की मां ने मुझसे कहा कि अगर मैंने उसके बेटे के खिलाफ बयान दिया तो वह मुझे जान से मार देगी।
पीड़िता मे आगे कहा कि फिर वे मुझे हमीरवास थाने ले आए। थाने में विकास ने मुझे अपने नाना बिशना राम प्रजापत से फोन पर बात करवाई। विकास मुझे वापस जयपुर में सतपाल के कमरे पर ले गया। वहां उसने मुझे करीब एक महीने तक रखा और विकास ने दिन-रात मेरे साथ दुष्कर्म किया। फिर वह मुझे अपने गांव हरियाणा ढाणी हमीरवास ले आया, जहां विकास और उसके पिता अमर सिंह ने मुझे बंधक बनाकर रखा। किसी ने मुझे उनसे मिलने नहीं दिया और न ही फोन पर मेरे घरवालों से बात करने दी। 30.11.2024 को जब मुझे मौका मिला तो मैं वहां से भाग निकली और अपने माता-पिता को घटना की जानकारी दी। साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.