ADVERTISEMENT
होम / राजस्थान / स्मॉग से घिरा शहर, AQI 293 तक पहुंचा, स्कूलों की छुट्टियां नहीं होंगी

स्मॉग से घिरा शहर, AQI 293 तक पहुंचा, स्कूलों की छुट्टियां नहीं होंगी

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : November 19, 2024, 5:42 pm IST
ADVERTISEMENT
स्मॉग से घिरा शहर, AQI  293 तक पहुंचा, स्कूलों की छुट्टियां नहीं होंगी

India News (इंडिया न्यूज)Alwar News: अलवर में वायु प्रदूषण बढ़ने के कारण दिनभर स्मॉग छाया रहा। बता दें कि हालात ये हो गए हैं कि अलवर की हवा भी जहरीली हो गई। कल सुबह 6 से शाम 6 बजे तक एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 206 से 295 तक पहुंच गया और रात को भी शहर का एक्यूआई औसतन 293 रहा ।बता दें कि अलवर पिछले 3 दिन से वायु प्रदूषण की जद में है। आज सुबह भी वायु प्रदूषण के कारण स्मॉग से आसमान ढका रहा। सोमवार ओर मंगलवार सुबह पीएम 10 का स्तर 121 से 196 रह जो कि बहुत ज्यादा है।

हवा काफी ज्यादा जहरीली हो चुकी है

आपको बता दें कि दिल्ली का असर सबसे अधिक भिवाड़ी में पड़ा है, जहां हवा काफी अधिक जहरीली हो चुकी है और भिवाड़ी का एक्यूआई का स्तर भी 458 के करीब पहुंच चुका है। उधर, NCR रीजन में ग्रेप 4 की पाबंदी लागू होने के साथ ही अलवर यूआईटी ने 102 ओर रीको ने 31 निर्माण कार्य रोक दिए गए हैं। अब किसी भी तरह के निर्माण सम्बन्धी काम नहीं हो सकेंगे।

सभी तरह के काम बंद हो गए हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला ने कहा कि अभी स्कूलों की छुट्टियां नहीं होंगी। इसके लिए राज्य सरकार से निर्देश मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। इससे पहले ग्रेप 3 में निर्माण सम्बन्धी गतिविधियां बंद हो गई थीं, लेकिन नियमानुसार कुछ प्रॉजेक्ट चल रहे थे, लेकिन अब सभी तरह के काम बंद हो गए हैं। शहर में एक्यूआई का स्तर 293 तक पहुंच चुका है।

APP नेता ने कसा CM योगी पर तंज, बोले- बंटोगे तो कटोगे करने वाले… नहीं दे पर रहे किसानों …

Tags:

Alwaralwar newsBreaking India NewsIndia newslatest india newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT