होम / राजस्थान / CM भजनलाल ने अशोक गहलोत के इस योजना को किया बंद, जानें क्या है कारण

CM भजनलाल ने अशोक गहलोत के इस योजना को किया बंद, जानें क्या है कारण

BY: Deepika Tiwari • LAST UPDATED : December 2, 2024, 7:51 pm IST
ADVERTISEMENT
CM भजनलाल ने अशोक गहलोत के इस योजना को किया बंद, जानें क्या है कारण

Rajasthan News

India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News : राजस्थान में भजनलाल सरकार ने अशोक गहलोत की एक और योजना को बंद कर दिया है। योजना के तहत 100 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। इसे सड़क, सफाई और शिक्षा पर खर्च किया गया था। ग्रामीण विकास विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

अशोक गहलोत ने सीएम भजनलाल शर्मा से मांग

जानकारी के मुताबिक बता दें कि गहलोत सरकार में वर्ष 2022 में शुरू की गई मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना (सीएमएडी) एक अप्रैल 2025 से बंद हो जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक गहलोत की इस योजना की जगह भजनलाल सरकार खुद नई योजना लाएगी। उल्लेखनीय है कि सत्ता में आने के बाद भजनलाल सरकार अब तक करीब एक दर्जन योजनाओं को बंद कर चुकी है। जबकि कई योजनाओं के नाम बदले गए हैं। हालांकि पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सीएम भजनलाल शर्मा से मांग की थी कि योजनाओं के नाम भले ही बदल दिए जाएं, लेकिन इन्हें बंद नहीं किया जाना चाहिए। गहलोत का तर्क है कि ये सभी योजनाएं सामाजिक सरोकार से जुड़ी हैं। इनका लाभ गरीब लोगों को मिल रहा है।

स्वास्थ्य योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री

भजनलाल सरकार ने चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना कर दिया था। इसके बाद इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर अन्नपूर्णा रसोई, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का नाम बदलकर पन्नाधाय बाल गोपाल योजना, राजीव गांधी छात्रवृत्ति योजना का नाम बदलकर स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना, राजीव गांधी जल स्वावलंबन योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना और मुख्यमंत्री वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक योजना कर दिया गया।

ज्यादातर योजनाएं गांधी परिवार

इसके अलावा इंदिरा महिला शक्ति उड़ान, इंदिरा महिला शक्ति जागरूकता शिक्षा कार्यक्रम और इंदिरा महिला एवं बाल विकास शोध संस्थान योजना को मिलाकर इनका नाम बदलकर कालीबाई भील संबल योजना कर दिया गया। खास बात यह है कि भजनलाल सरकार ने अब तक जिन योजनाओं का नाम बदला है, उनमें से ज्यादातर का नाम पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के नाम पर ही रखा गया है। गहलोत शासनकाल में शुरू की गई ज्यादातर योजनाएं गांधी परिवार से जुड़ी थीं।

विवाहिता को जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप, 7 दिन तक पैरों से बांधकर घर के कमरे में दी प्रताड़ना…जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

 

Tags:

Breaking India Newslatest india newsRajasthan News India Newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT