संबंधित खबरें
हिमाचल हाउस के बाद बीकानेर हाउस की होगी कुर्की, कोर्ट ने दिए आदेश ; जानें वजह
प्रमाणसागरजी ने किया ऐलान, अनाथ-गरीब बच्चों के लिए खुलेगा निशुल्क इंग्लिश मीडियम स्कूल और छात्रावास
गर्लफ्रेंड संग शराब पार्टी.. लिव इन में कपल, कैसे हुई हत्या जहर या शराब?
पिकअप और स्कूटी की जोरदार भिड़त, दर्दनाक हादसे में 3 की मौके पर मौत
Rajasthan Crime News: अलवर में बुजुर्ग दंपती को बंधक बनाकर लूट, लाखों के जेवरात और नगदी लेकर बदमाश फरार
Rajasthan News: जयपुर एयरपोर्ट की बुलंद उड़ान, यात्री ट्रैफिक में जबरदस्त बढ़ोतरी, 17 नवंबर का ऐतिहासिक रिकॉर्ड
जयपुर, भरतपुर और सिरोही में भाजपा का कब्जा
जोधपुर, सवाईमाधोपुर और दौसा में कांग्रेस को मिली सफलता
इंडिया न्यूज, जयपुर:
मानसून के बीच भी राजस्थान की फिजाओं में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। दोनों प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा व कांग्रेस भविष्य को लेकर पूरी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इन दिनों राज्य में जिला परिषद के चुनाव को लेकर राजनीति पूरे उफान पर है। राज्य के छह जिलों में यह चुनाव हुए। जिसके आधार पर दोनों पार्टियों की पैठ आम लोगों में जमाने की कोशिशें हो रही हैं। सोमवार को संपन्न हुए जिला प्रमुखों के चुनाव को दोनों दल अपनी प्रतिष्ठा का सवाल समझ रहे हैं। वहीं जयपुर जिला परिषद में बगावत और क्रॉस वोटिंग के चलते बहुमत के बाद भी कांग्रेस ने जिला परिषद का पद गंवा दिया। कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाली रमा देवी चौपड़ा जिला प्रमुख चुनी गई है। प्रदेश में छह जिला परिषदों में सोमवार को हुए जिला प्रमुखों के चुनावों में कांग्रेस और भाजपा को बराबर-बराबर सफलता मिली है।
इसके साथ ही प्रदेश में 78 पंचायत समितियों के प्रधानों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस को 49 और भाजपा को 25 में जीत हासिल हुई है। दो पंचायत समितियों में राष्टÑीय लोकतांत्रिक पार्टी और दो में निर्दलीय प्रधान बने हंै।
भरतपुर जिले की बयाना पंचायत समिति में निर्दलीय मुकेश चंद, भुसावर में कांग्रेस की सुफेदी, डीग में कांग्रेस की शिखा, कामां में कांग्रेस की शहनाज खान, कुम्हेर में कांग्रेस की कविता कुमारी, नदबई में भाजपा की मुन्नी देवी, नगर में कांग्रेस के आरिफ खान, पहाड़ी में कांग्रेस के साजिद खान, रूपवास में कांग्रेस की नीतू सिंह, सेवर में कांग्रेस की शकुंतला, उच्चैन में कांग्रेस के हिमांशु और वैर पंचायत समिति में कांग्रेस की साक्षी प्रधान बनी है।
दौसा जिले की बैजूपाडा पंचायत समिति में कांग्रेस की सरोज देवी, बांदीकुई में कांग्रेस की सुनीता,बसवा में कांग्रेस के सुनीराम, दौसा में कांग्रेस के प्रहलाद, लालसोट में कांग्रेस के नाथूलाल मीणा, लवाण में कांग्रेस की बीना, महुवा में भाजपा की गीता, नांगल राजावतन में कांग्रेस के दिनेश कुमार, रामगढ़ पचवारा में कांग्रेस की कौशल्या, सिकंदरा में कांग्रेस के सुल्तान बैरवा और सिकराय में कांग्रेस की कमला मीना प्रधान निर्वाचित हुई है।
जयपुर जिले की आंधी पंचायत समिति में कांग्रेस की मानसी मीणा, आमेर में भाजपा के बद्रीनारायण,बस्सी में कांग्रेस की इंदिरा देवी, चाकसू में भाजपा की उगनता देवी, दूदू में कांग्रेस के रवि चौधरी, गोविंदगढ़ में भाजपा के रामस्वरूप यादव, जालसू में भाजपा के हरदेव यादव, जमवारामगढ़ में कांग्रेस के रामफूल गुर्जर, झोटवाड़ा में कांग्रेस के रामनारायण झाझड़ा, जोबनेर में कांग्रेस के शैतान सिंह मेहरड़ा, किशनगढ़-रेनवाल में कांग्रेस की सन्तोष वर्मा, कोटखावदा में भाजपा प्रहलाद मीणा, कोटपुतली में कांग्रेस की नेहा प्रधान, माधोराजपुरा में भाजपा के अभिषेक गोठवाल, मौजमाबाद में भाजपा की उगंता कुमारी, पावटा में भाजपा की पूजा चौधरी, फागी में भाजपा की प्रेम देवी, शाहपुरा में कांग्रेस की मंजू देवी, सांभर लेक में कांग्रेस के सहदेव गुर्जर सांगानेर में कांग्रेस की भंवर कंवर, तूंगा में कांग्रेस के कृष्ण अवतार और विराटनगर में कांग्रेस की बूंदी प्रधान बनी है।
जोधपुर जिले की आऊ पंचायत समिति में कांग्रेस की आसी, बालेसर पंचायत समिति में कांग्रेस की पुष्पा कंवर, बाप में निर्दलीय मौन कंवर, बापीनी में कांग्रेस के बस्तीराम, बावरी में राष्टÑीय लोकतांत्रिक पार्टी की अनिता, भोपालगढ़ में कांग्रेस की शांति, बिलाड़ा में भाजपा की प्रगति राठौड़, चामू में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की गुड्डी, देचू में भाजपा के सिमरथाराम, धावा में भाजपा के गोविंद राम, घंटियाली में कांग्रेस की परमेश्वरी, केरु में भाजपा की अनुश्री, लोहावट में कांग्रेस की गीता, लूणी में कांग्रेस की वाटिका, मंडोर में कांग्रेस की सुरता, ओसियां में भाजपा की बदन कंवर, फलोदी में कांग्रेस के उमरदीन, पीपाड़ शहर में कांग्रेस की सोनियां जयंत चौधरी, शेखला में कांग्रेस के रावलराम, शेरगढ़ में कांग्रेस के श्रवण सिंह और तीवरी पंचायत समिति में भाजपा की नीलम मेघवाल प्रधान पद पर निर्वाचित हुई है।
सवाई माधोपुर जिले की बामनवास पंचायत समिति में भाजपा की शशि, बोंली में भाजपा के कृष्ण कुमार, चौथ का बरवाड़ा में कोंग्रेस की संपत, गंगापुर सिटी में भाजपा की मंजू गुर्जर, खंडार में भाजपा के नरेंद्र, मलारना डूंगर में कांग्रेस के देवपाल और सवाई माधोपुर पंचायत समिति से कांग्रेस की निरमा प्रधान बनी है।
सिरोही जिले की आबूरोड पंचायत समिति में कांग्रेस के लीलाराम, पिंडवाड़ा में भाजपा के नितिन कुमार, रेवदर में भाजपा की राधिका बेन, शिवगंज में भाजपा की ललिता कंवर, सिरोही पंचायत समिति से बीजेपी के हंसमुख कुमार प्रधान बने हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.