संबंधित खबरें
राजस्थान में दिखेगा एक और पश्चिमी विक्षोभ का असर, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
राजस्थान में फर्जी डिग्री रैकेट का पर्दाफाश,एजुकेशन माफिया गिरफ्तार
धौलपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत,ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप, मायकेवालों ने लगाई न्याय की गुहार
गुलाब के फूल से गांधीगिरी: हेलमेट के महत्व पर जोर, SP ने सड़क सुरक्षा का दिया संदेश
बांसवाड़ा के पाटन में सनसनीखेज वारदात,पुरानी रंजिश के चलते घर में लगाई आग
CHC भवन निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप, विधायक और SDM ने की जांच
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: मानपुरा माचेड़ी स्थित रीको औधोगिक क्षेत्र में संचालित मीट प्लांट में गौमांस की सूचना पर महिला एवं गौरक्षा दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पुलिस ने औचक निरीक्षण किया। निरिक्षण में हड्डियों के टुकड़े मिले। यहां गौमांस की सूचना गौरक्षा दल को लंबे समय से मिल रही थी। गौमांस की पुष्टि के लिए जयपुर नगर निगम की टीम मांस के नमूने लेगी। तब तक मीट प्लांट पुलिस की निगरानी में रहेगा।
गौरतलब है कि मानपुरा माचेड़ी के रीको औधोगिक क्षेत्र में यूनिक एग्रो फूड के नाम से मीठ प्लांट संचालित है। इस प्लांट को रीको ने कोल्ड स्टोरेज करने की ही अनुमति दे रखी है, लेकिन शिकायत यह है कि प्लांट में अवैध रूप से गायों के कटे हुए हिस्से लाए जाते है और उनको तैयार कर पेकिंग की जाती हैं। मंगलवार को गौमांस की सूचना पर महिला एवं गौरक्षा दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष साध्वी कमल दीदी व चंदवाजी थाना प्रभारी सुगन सिंह मौके पर पहुंचे और प्लांट का औचक निरीक्षण किया।
पहले गला घोंटा, फिर नस काटी…आरोपी अरशद का कबुल नामा; लखनऊ हत्याकांड का खौफनाक खुलासा
इस दौरान प्लांट में हड्डियों के टुकड़े मिले।जबकि प्लांट को सिर्फ कोल्ड स्टोरेज की ही अनुमति हैं।इस दौरान साध्वी कमल दीदी ने यहां गो मांस का कारोबार होने की शिकायत करते हुए पुलिस को मांस के नमूने लिए जाने तक निगरानी करने के लिए कहा, जिस पर थाना प्रभारी ने नगर निगम की टीम के मौके पर पहुचने तक प्लांट को पुलिस निगरानी में रखने की बात कही।
बचपन की यादें बुढ़ापे तक नही छोड़ती पिछा! स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा, जवानी में बरत लें ये सावधानी
गौरतलब हैं कि मीठ प्लांट के अवैध रूप से संचालित होने की पहले भी कई बार शिकायते हो चुकी है। इस मौके पर गोशाला संचालक कमलेश शर्मा, गोसेवक अनिल नेगी सहित गोरक्षा दल की टीम मौजूद थी। गौरक्ष दल को अंदर जाने से रोका गया। मीठ प्लांट में गौमांस की सूचना पर जब गौरक्ष दल मीठ प्लांट पर पहुंच तो उनको अंदर नहीं जाने दिया गया।सूचना पर चंदवाजी पुलिस ने मौके पर पहुंची और गौरक्ष दल को अंदर लेकर गए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.