संबंधित खबरें
पशुपालकों के लिए भजनलाल सरकार की गजब योजना,जानवरों के मरने पर मिलेगा पैसा; ऐसे करना होगा आवेदन
राजस्थान पुलिस की किंग्स गैंग' पर बड़ी कार्रवाई, 20 आरोपियों को किया गिरफ्तार
देशमुख परिवार की दर्दनाक मौत,करौली हादसे ने छीन ली 5 जिंदगियां
कोटपूतली में बोरवेल में गिरी बच्ची को निकालने का प्रयास जारी, 50 घंटे से ज्यादा का हो चूका है समय
आवारा सांड ने रेलवे स्टेशन पर मचाया कहर, मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत
उदयपुर रचेगा इतिहास गणतंत्र दिवस पर स्तरीय समारोह की करेगा मेजबानी,होगा बहुत कुछ ख़ास
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Crime News: सांप डसने से पीडि़त किशोरी के माता-पिता के साथ वह भी रुकी हुई थी। अस्पताल में रात 9 बजे वार्ड से निकलने के बाद वापस नहीं लौटी थी महिला अंबिकापुर राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसवारकला की एक महिला का शव संदेहास्पद परिस्थितियों में मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में नेत्र अस्पताल के पास मिला है। मृतका महिला की पहचान अस्पताल में भर्ती सर्पदंश पीडि़ता की दादी श्यामपति के रूप में हुई है।
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और चिकित्सा अधिकारी पहुंचे। महिला के शव को परीक्षण के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम में रखवाया है। घटनास्थल की परिस्थितियों और मृतका महिला के शरीर पर चोट के निशान को देखने के बाद परिवार के लोग हत्या की आशंका जता रहे है।
बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसवारकला निवासी बंधुराम की 17 वर्षीय पुत्री पार्वती को सांप ने डंस लिया था। परिवार किशोरी को 24 अगस्त को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे। किशोरी की हालत गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अस्पताल के एमआईसीयू में भर्ती किया गया है।
अस्पताल में भर्ती किशोरी की दादी श्यामपति पति करम के अलावा पीडि़त लडक़ी की मां जानकी सहित अन्य लोग देखरेख के लिए रूके थे। रात लगभग 9 बजे भर्ती किशोरी की दादी श्यामपति वार्ड से बाहर निकली, जिसके बाद वापस नहीं लौटी।
करम साय का कहना है कि देर रात लगभग दस बजे वह बचाओ, बचाओ का आवाज सुना, लेकिन अस्पताल का गेट बंद होने की वजह से बाहर नहीं निकल पाया। सुबह तीन बजे पुलिस को श्यामपति के गायब होने की सूचना दी गई, जिसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर काफी खोजबीन की लेकिन कहीं भी पता नहीं चला।
परिवार का कहना है कि मृतका का रविवार की सुबह भर्ती लडक़ी की तबियत बिगडऩे पर किसी से विवाद भी हुआ था, हालांकि बाद में स्थिति सामान्य हो गई थी। सोमवार के दिन दिनभर गायब महिला को तलाशते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
शाम को नेत्र विभाग के पास महिला की साड़ी पेड़ से लटके और नीचे महिला को बैठे एक महिला गार्ड ने देखा और इसकी जानकारी वह अस्पताल के जिमेदार लोगो को दी। दूर से देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा था, जैसे महिला फांसी लगाई हो, हालांकि करीब जाने पर स्थिति कुछ और ही बयां होने से परिजन व प्रत्यक्षदर्शी हत्या की आशंका जता रहे हैं।
जिसके बाद अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेके रेलवानी के अलावा पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी, मणिपुर चौकी प्रभारी, फारेंसिक एक्सपर्ट सहित अन्य पहुंचे। अंधेरा होने की वजह से मोबाइल टार्च की रोशनी में इन्होंने शव का मौका परीक्षण किया। शव में जख्मों को देखते हुए परिवार के लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा, मामला हत्या का है या खुदकुशी का है।
Rajasthan News: कोर्ट से आसाराम को मिली 7 दिन की पैरोल, महाराष्ट्र के लिए रवाना
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.