संबंधित खबरें
राजस्थान से महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए राहत, बढ़ाए गए ट्रेनों में डिब्बे
राजस्थान के सवाई माधोपुर में गौ तस्करी का हुआ पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार, पुलिस ने की कार्रवाई
भीलवाड़ा में लापरवाही से बड़ा हादसा! एंबुलेंस गेट लॉक होने पर महिला की मौत, मचा हंगामा
इस बार सूर्य महल में होगा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल आयोजन, मुगल टेंट को मिला नया रूप
होटल के बाथरूम में कारोबारी की मिली लाश, गर्लफ्रेंड ने पुलिस को दिया चकमा
पाबू पाठशाला का विलय होने से 61 दिव्यांग छात्रों के भविष्य पर खतरा, जानें क्या है पूरा मामला
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Crime News: राजस्थान के बारां जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है। दरअसल पूरा मामला बारां सदर थाना क्षेत्र के बोरीना गांव का है। यहां एक युवक को पेड़ से बांधकर उसके गले में जूतों की माला डालकर मारपीट की गई। साथ ही युवक को नंगा कर महिलाओं के कपड़े पहनाए गए और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। जानकारी के अनुसार पीड़ित के भाई पर आरोपियों के परिवार की एक महिला को अगवा करने का आरोप है। आरोपियों में पीड़ित की पत्नी भी शामिल है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को छुड़ाया। सोमवार को मामले में पीड़ित की पत्नी समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को दिए बयान में पीड़ित ने उसे 19 दिन तक बंधक बनाकर रखने का भी आरोप लगाया है। मामले में सदर थाना सीआई छुट्टनलाल ने बताया कि कलमंडा हाल गिदपाटा निवासी जगमोहन मोग्या ने रिपोर्ट दी है। जिसमें उसने बताया कि बोरीना निवासी बाबूलाल मोग्या ने उसे मोबाइल पर कॉल कर कहा कि तुम दोनों पति-पत्नी आ जाओ। हम अपनी पत्नी को लेने खालदा खालदी जाएंगे। ऐसे में 4 सितंबर को शिकायतकर्ता और उसकी पत्नी रुक्मणी बाई बोरीना पहुंचे।
खिलाड़ी को 20 लाख तो अंपायर को एक मैच के लिए मिलती है कितनी फीस, जमीन आसमान का है अंतर
इस दौरान बाबूलाल मोग्या, रामेश्वर मोग्या, द्वारकाबाई मोग्या, रुक्मणीबाई मोग्या, विनोद बाई मोग्या और उसकी पत्नी रुक्मणीबाई मोग्या ने उसे धोखे से बुलाया और घर में बंद कर दिया। इसके बाद 22 सितंबर को सुबह करीब 6 से 7 बजे उसे घर से उठाकर रामेश्वर के घर के सामने ले गए। जब उसने वहां से जाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और वापस घर के अंदर खींचने लगे। आरोपियों ने उसे घर के बाहर एक पेड़ से जंजीर से बांध दिया। इसके बाद बाबूलाल ने पीड़िता के गले में जूतों की माला डालकर उसके साथ मारपीट की और उसके कपड़े उतारकर उसे अपमानित किया।
पत्नी के साथ जबरन यौन संबंध बनाना पतियों को पड़ेगा भारी! सुप्रीम कोर्ट आज करेगी अहम सुनवाई
इस मामले में सोमवार को आरोपी रामेश्वर मोग्या, बाबूलाल, रुक्मणी पत्नी रामेश्वर, द्वारकाबाई, विनोद बाई और पीड़ित की पत्नी रुक्मणीबाई निवासी कलमंडा को गिरफ्तार किया गया। सीआई ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि परिवादी का भाई आरोपी के परिवार की एक महिला को लेकर भाग गया था। इसी का बदला लेने के लिए युवक को अपमानित करने की नीयत से वारदात को अंजाम दिया गया। फिलहाल पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.