होम / राजस्थान / Cyber Crime: 30 करोड़ की साइबर ठगी का हुआ पर्दाफाश, 30 लोग गिरफ्तार, जानें कैसे लोगों को फंसाते थे बदमाश?

Cyber Crime: 30 करोड़ की साइबर ठगी का हुआ पर्दाफाश, 30 लोग गिरफ्तार, जानें कैसे लोगों को फंसाते थे बदमाश?

BY: Kavyanjali Gupta • LAST UPDATED : January 12, 2025, 10:54 am IST
ADVERTISEMENT
Cyber Crime: 30 करोड़ की साइबर ठगी का हुआ पर्दाफाश, 30 लोग गिरफ्तार, जानें कैसे लोगों को फंसाते थे बदमाश?

cyber fraud case

India News (इंडिया न्यूज), Crime News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में 30 करोड़ रुपए की साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने 10 जगहों पर छापेमारी कर 30 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने ठगी से जुड़े 130 बैंक खातों में लेन-देन फ्रीज कर दिया है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि डिजिटल ठगी की गतिविधियों की सूचना मिलने पर एक ऑपरेशन की योजना बनाई गई।

30 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

इसके लिए एक संयुक्त टीम बनाई गई। इसके बाद टीम ने जयपुर के बिंदायका, कालवाड़ और हरमाड़ा इलाकों में छापेमारी की। यहां से कंप्यूटर मॉनीटर, सीपीयू, लैपटॉप, एटीएम कार्ड, चेक बुक, पासबुक समेत अन्य सामान जब्त किया गया है। साइबर ठगी में शामिल 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच अभी शुरुआती दौर में है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि राजस्थान के कई जिलों में साइबर ठग काफी सक्रिय हैं। ये ठग राजस्थान के साथ-साथ देश के दूसरे राज्यों में रहने वाले लोगों से ठगी करते हैं। इस मामले में अलवर सबसे बदनाम है। पिछले साल यहां कई बड़े साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश हुआ था।

कांग्रेस का चुनाव प्रचार तेज! बेरोजगारी भत्ते की तीसरी गारंटी का ऐलान आज

मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की दी थी धमकी

छत्तीसगढ़ पुलिस की एंटी क्राइम यूनिट ने अलवर में कई ठगों को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों ने एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी को मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर उनसे 54 लाख 30 हजार रुपये ठगे थे। छत्तीसगढ़ पुलिस ने अलवर पुलिस की सहायता से आरोपियों को पकड़ा था।

पीड़ित को डराने के लिए फर्जी FIR भेजी

साइबर ठगों ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी जय सिंह चंदेल से संपर्क कर उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग में फंसाने की धमकी दी। बिलासपुर एंटी क्राइम यूनिट के इंस्पेक्टर विजय चौधरी ने बताया कि रिटायर्ड कर्मचारी जय सिंह चंदेल के साथ धोखाधड़ी का मामला जुलाई के महीनें में सामने आया था। साइबर ठगों ने जय सिंह को मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर 54 लाख 30 हजार रुपये ठग लिए। ठगों ने जय सिंह से कहा कि आपका फोन नंबर और आधार कार्ड मनी लॉन्ड्रिंग के साथ अन्य गतिविधियों में शामिल है। आरोपियों ने पीड़ित को डराने के लिए फर्जी एफआईआर भी भेजी थी।

CM भजनलाल शर्मा आज युवाओं को देंगे बड़ी सौगात, जानें किन विभागों में मिलेंगी सरकारी नौकरियां

Tags:

Cyber Fraud Case

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT