संबंधित खबरें
Rajasthan Budget 2025: 15 शहरों में बनेगा रिंग रोड! रोडवेज को मिलेंगी 1000 नई बसें
Rajasthan Budget: राजस्थान बजट में आई बड़ी सौगात! 60 हजार करोड़ की लागत से बनेंगे 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे, सड़कों के विकास पर बड़ी पहल
Elvish Yadav News: पहले रील के लिए किया झूठा प्रचार फिर पुलिस को गुमराह! जयपुर पुलिस ने भेजा एल्विश यादव को नोटिस
पति ने पत्नी की बेवफाई से खोला अवैध नौकरी घोटाला…अब CBI ने शुरू की जांच
छत्रपति शिवाजी महाराज की गूंजी जय-जयकार! CM भजनलाल शर्मा और राज्यपाल हरीभाऊ बागडे ने दी श्रद्धांजलि
राजस्थान SI भर्ती परीक्षा को लेकर HC में सुनवाई जारी! सरकार के रवैये पर उठे कुछ ऐसे सवाल कि…
Cyber fraud worth Rs 2000 crore exposed in Rajasthan
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Crime News: राजस्थान में साइबर ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी कड़ी में श्रीगंगानगर जिले में 2000 करोड़ रुपये से अधिक के साइबर फ्रॉड का बड़ा खुलासा हुआ है। ऐसे में, पुलिस ने इस ठगी के *मुख्य सरगना अजय आर्य को गिरफ्तार कर लिया है, जो करोड़ों की संपत्ति का मालिक बताया जा रहा है।
बताया गया है कि, श्रीगंगानगर थाना सदर पुरानी आबादी और साइबर सेल की संयुक्त टीम* ने कार्रवाई करते हुए अजय आर्य पुत्र लाजपत निवासी अंबिका सिटी श्रीगंगानगर को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक, यह कैप्प्मोरेफस नामक कंपनी का डायरेक्टर और इस फ्रॉड का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, साथ ही इस मामले में कर्नाटक निवासी कांटेप्पा बाबू चव्हाण ने शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के दौरान, उसने बताया कि अजय आर्य और उसके साथियों ने कैप्प्मोरेफस कंपनी में लाखों रुपये का निवेश कराकर हजारों लोगों को ठगा। यह ठगी करीब 2000 करोड़ रुपये तक पहुंच गई और फिर आरोपी श्रीगंगानगर आकर छिप गए।
बता दें, पुलिस ने अजय आर्य के अंबिका सिटी-2 स्थित आलीशान मकान पर छापा मारा, जहां से 10 लाख रुपये नगद ,3 सीपीयू, 6 मोबाइल फोन, 8 एटीएम कार्ड, 3 पैन कार्ड बरामद हुए हैं। इसके अलावा, 85 लाख रुपये की लग्जरी कार और साइबर फ्रॉड से जुड़े कई अन्य दस्तावेज बरामद किए गए। इसके अलावा, आरोपी के मोबाइल नंबर और बैंक खातों की जांच में प्रतिबिंब पोर्टल पर 7 साइबर शिकायतें दर्ज मिलीं। जब इन शिकायतों की गहराई से जांच की गई, तो *एक ही खाते से 75 अन्य खातों में साइबर ठगी की शिकायत दर्ज पाई गई।
पुलिस जांच में सामने आया कि *अजय आर्य और उसके साथी जून 2023 में कंपनी बंद कर दुबई भाग गए थे। ऐसे में, करीब दो महीने पहले उन्होंने परिवादी कांटेप्पा बाबू चव्हाण और अन्य लोगों को राजीनामा के लिए श्रीगंगानगर बुलाया और उन्हें धमकाया। ठगी के पैसों से खरीदी आलीशान संपत्ति, पीड़ितों के अनुसार, आरोपियों ने इस ठगी से करोड़ों रुपये कमाए और देशभर में कई आलीशान मकान, लग्जरी गाड़ियां और उद्योग (प्लांट्स) खरीदे। फिलहाल, अजय आर्य की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और ठगी से अर्जित संपत्ति की जांच कर रही है।
Mahakumbh 2025: एक खबर से परिजनों में मचा कोहराम, महाकुंभ के भगदड़ में गोपालगंज के 4 महिलाओं की मौत
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.