होम / राजस्थान / जिला कलेक्टर 7 से 10 जनवरी तक करेंगे रात्रि चौपाल, स्थानीय समस्याओं का होगा समाधान

जिला कलेक्टर 7 से 10 जनवरी तक करेंगे रात्रि चौपाल, स्थानीय समस्याओं का होगा समाधान

BY: Harsh Srivastava • LAST UPDATED : January 6, 2025, 4:27 pm IST
ADVERTISEMENT
जिला कलेक्टर 7 से 10 जनवरी तक करेंगे रात्रि चौपाल, स्थानीय समस्याओं का होगा समाधान

India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: जिले में आमजन की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार आगामी सप्ताह में लगातार चार दिन रात्रि चौपाल का आयोजन करेंगे। यह चौपालें ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित की जाएंगी, जहां ग्रामीण अपनी समस्याएं सीधे जिला कलेक्टर के समक्ष रख सकेंगे।

चौपाल का तय हुआ शेड्यूल

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (लालसोट) एवं सहायक निदेशक लोक सेवाएं मनमोहन मीणा ने बताया कि चौपाल का शेड्यूल तय कर दिया गया है। 7 जनवरी को रामगढ़ पचवारा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सलेमपुरा में, 8 जनवरी को दौसा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सिण्डोली में, 9 जनवरी को बांदीकुई पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अरनिया में, और 10 जनवरी को महवा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गगवाना में रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।

जोधपुर में गौवंश के सिर मिलने से फैली सनसनी, दो आरोपी गिरफ्तार, जानें मामला

जिला कलेक्टर का जनता से सीधा संवाद

जिला कलेक्टर इन चौपालों में व्यक्तिगत और सामूहिक समस्याओं को सुनेंगे और तुरंत कार्रवाई के निर्देश देंगे। इसके अलावा, सरकारी योजनाओं की प्रगति का निरीक्षण और विकास कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी। ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी भी चौपाल में मौजूद रहेंगे। प्रशासन का मानना है कि इन रात्रि चौपालों से आमजन को अपनी समस्याएं बताने और उनका त्वरित समाधान पाने का सीधा अवसर मिलेगा। इस पहल से ग्रामीण इलाकों में प्रशासनिक सेवाओं की पहुंच और अधिक मजबूत होगी।

बीच सड़क पर फटने लगीं पाकिस्तानियों की बसें, सैनिकों के उड़े चीथड़े, बलूची अटैक का ये वीडियो देखकर शरीर छोड़ देगी आत्मा

 

Tags:

Rajasthan News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT