होम / राजस्थान / राजस्थान वासियों को मिली खुशखबरी! ERCP के तहत लगेंगे 1 लाख 60 हजार बोरवेल; CM भजनलाल का ऐलान

राजस्थान वासियों को मिली खुशखबरी! ERCP के तहत लगेंगे 1 लाख 60 हजार बोरवेल; CM भजनलाल का ऐलान

BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : December 6, 2024, 1:29 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

राजस्थान वासियों को मिली खुशखबरी! ERCP के तहत लगेंगे 1 लाख 60 हजार बोरवेल; CM भजनलाल का ऐलान

ERCP Rajasthan

India News (इंडिया न्यूज़),ERCP Rajasthan: राजस्थान वासियों को दिल्ली से बड़ी खुशबरी मिली है। दिल्ली में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह योजना राजस्थान के लिए वरदान साबित होगी, खासकर राज्य में पानी की कमी को देखते हुए। ERCP की शुरुआत पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने सूरत में की थी, और यह योजना राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात के 45 हजार गांवों में जल संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण कदम होगी।

सीएम शर्मा ने यह भी जानकारी दी कि इस परियोजना के तहत सिरोही और जोधपुर में काम शुरू हो चुका है, और यह विकसित राजस्थान और भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा। इसके अलावा, पीएम मोदी दिसंबर में दो बार राजस्थान दौरे पर आएंगे, पहला 9 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान समिट के उद्घाटन के लिए और फिर 17 दिसंबर को भजनलाल सरकार के 1 साल पूरा होने के मौके पर, जहां वे कई बड़ी सौगातें देंगे।

MP कार्तिकेय शर्मा ने राज्यसभा में ‘नोटकांड’ घटना को बताया ‘दुर्भाग्यपूर्ण’, कहा ‘जांच से किसी को नहीं होनी चाहिए आपत्ति’

राजस्थान में लगेंगे एक लाख 60 हजार बोरवेल

बैठक के बाद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने कहा कि पीएम मोदी ने संकल्प लिया है कि जल संरक्षण को जनभागीदारी और जनआंदोलन में बदलना होगा। उसी योजना को आगे बढ़ाते हुए राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार के लिए योजना बनाई गई, जिसके तहत ‘कर्मभूमि से जन्मभूमि’ का कार्यक्रम तय किया गया। सूरत में मौजूद तीनों राज्यों के व्यापारियों ने राजस्थान में करीब एक लाख साठ हजार बोर, मध्य प्रदेश में 15 हजार बोर और बिहार में 10 जिलों के सभी गांवों में चार-चार बोर लगाने का फैसला किया है। यह काम शुरू भी हो चुका है। राजस्थान के सिरोही और जोधपुर में काम चल रहा है।

किसानों के महासंग्राम के सारथी बने ये 5 ‘अन्नदाता’, ऐन वक्त पर भूल गए मकसद? दिल्ली कूच से पहले क्या होगा अंजाम

Tags:

bhajan lal sharmaC. R. PatilERCPERCP RajasthanKarmabhoomi Se Matribhoomi ProgramMohan YadavMP CM Mohan YadavNarendra ModiPM Modi Rajasthan VisitRajasthan CM BhajanalalRajasthan CM Delhi VisitRajasthan NewsUnion Minister of Jal Shakti of India

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT