India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: राजस्थान के खैरथल जिले के भिवाड़ी में गुरुवार को एक खेत में पतंग उड़ाते समय हुए जोरदार विस्फोट में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज धमाके के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को अलवर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
2 बच्चे हुए घायल
Rajasthan News
घायल बच्चे की मां ललिता ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और भिवाड़ी के चोपानकी में एक कंपनी में मजदूरी करते हैं। साथ ही उनकी बहन ने बताया कि बच्चे खेत में खेल रहे थे और इसी दौरान तेज धमाका हुआ, जिससे दोनों बच्चे घायल हो गए। वहीं दूसरे बच्चे की मां ने बताया कि दोनों बच्चे खेत में खेल रहे थे, तभी तेज धमाका हुआ तो दोनों बच्चे दूर जा गिरे। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोग बच्चों को हमारे पास लेकर आए।
जिला अस्पताल में उपचार..
जानकारी के मुताबिक, बच्चों का अलवर अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि चोपानकी थाना इलाके में खेत में विस्फोट होने की सूचना मिली थी। साथ ही दो बच्चे भी घायल हुए हैं, जिनका अलवर जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है। घायल बच्चा दीपक 10 साल का है और दूसरा बच्चा रोशन 10 साल का है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.