India News(इंडिया न्यूज), Fact Check: पांच राज्यों में विधासभा चुनाव पूरा हो चुका है। जिसमें बीजेपी को तीन राज्यों में जीत मिली है। जिसके बाद से सीएम पद को लेकर हलचल तेज है। इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसे बीजेपी ने फेक बताया है।
- तीन नामों का हुआ ऐलान
- 6 दिसंबर के तारीख में लिखी है चिट्ठी
सोशल मीडिया पर पत्र वायरल
वायरल हो रहे पत्र में महंत बालकनाथ योगी को मुख्यमंत्री, किरोड़ी लाल मीणा और दिया कुमारी को उप मुख्यमंत्री बताया जा रहा है। इतना ही नहीं वायरल हो रहे पत्र में दिनांक 6 दिसंबर लिखी है साथ ही प्रतांक भी लिखा नजर आ रहा है। इतना ही नहीं इस पत्र में नीचे की ओर किन्हें प्रषित किया गया यह भी लिखा है। साथ ही यह बीजेपी के लेटर पैड पर लिखा नजर आ रहा है। बीजेपी ने इस पत्र पर फेक लिखकर अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है।
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शानदार जीत दर्ज की है। अब प्रदेश के मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होंगे इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहें हैं। राज्य में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की लंबी लिस्ट है।
Also Read:
- बारिश के बाद दिल्ली को मिली प्रदूषण से राहत, वायु गुणवत्ता में सुधार!
- चक्रवाती तूफान का कहर, आंध्र प्रदेश में तबाही, IMD का लेटेस्ट अपडेट