राजस्थान

Fake Ghee: बीकानेर में बड़ी कार्रवाई! नकली देसी घी बनाने वाली फैक्टरी का भंडाभोड़

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Fake Ghee: राजस्थान के बीकानेर में स्वास्थ्य विभाग की केंद्रीय टीम को बड़ी सफलता मिली है। स्वास्थ्य विभाग की केंद्रीय टीम और बीकानेर खाद्य सुरक्षा दल ने जिले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कार्रवाई करते हुए कमला कॉलोनी में विश्वा ब्रांड का 4 हजार लीटर संदिग्ध नकली घी जब्त किया। सीएमएचओ बीकानेर डॉ. राजेश कुमार गुप्ता के इस नेतृत्व कार्रवाई में जांच के लिए तीन नमूने एकत्र किए गए।

कमला कॉलोनी में गोदाम जब्त

डॉ. गुप्ता ने बताया कि यह जब्ती कार्रवाई जगदंबा स्टोर नाम से फड़ बाजार में संचालित दुकान के चौखूंटी पुलिया के पास कमला कॉलोनी की गली नंबर 14 स्थित गोदाम पर की गई है। कार्रवाई जयपुर से आई केंद्रीय टीम में शामिल खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद शर्मा, अमित शर्मा और देवेंद्र राणावत तथा जिला खाद्य सुरक्षा दल के एफएसओ भानु प्रताप सिंह गहलोत और श्रवण कुमार वर्मा द्वारा रात तक की गई।

‘अजान के वक्त पूजा की तो..’, हिंदुओं के लिए Bangladesh का तुगलकी फरमान

विश्वा ब्रांड की पैकिंग का उपयोग

डॉ. गुप्ता ने बताया कि फड़ बाजार स्थित जगदंबा स्टोर पर बहुत सस्ते दामों पर देसी घी मिलने पर निरीक्षण दल को संदेह हुआ तथा व्यापारी के साथ उसके कमला कॉलोनी स्थित गोदाम का निरीक्षण किया गया। यहां विश्वा ब्रांड का घी 1 लीटर, 5 लीटर, 15 लीटर, 800 एमएल जैसी विभिन्न आकार की पैकिंग में मिला, जिसे मौके पर ही जब्त कर लिया गया। लिए गए विभिन्न बैचों के 3 नमूनों को जांच के लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा, जिसके परिणाम के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। तब तक उक्त घी को बेचा नहीं जा सकेगा।

Bihar Weather: सावधान! मौसम विभाग ने दी इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी

Poonam Rajput

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

4 hours ago