ADVERTISEMENT
होम / राजस्थान / प्यार के दुश्मन बने घरवाले, प्रेमी जोड़े ने कोर्ट में रचाई शादी, अब मिल रही हैं जान से मारने की धमकियां

प्यार के दुश्मन बने घरवाले, प्रेमी जोड़े ने कोर्ट में रचाई शादी, अब मिल रही हैं जान से मारने की धमकियां

BY: Harsh Srivastava • LAST UPDATED : January 20, 2025, 1:38 am IST
ADVERTISEMENT
प्यार के दुश्मन बने घरवाले, प्रेमी जोड़े ने कोर्ट में रचाई शादी, अब मिल रही हैं जान से मारने की धमकियां

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: एक ऐसा प्रेम जो बंधनों को तोड़कर जीने की चाहत से शुरू हुआ, अब मौत की धमकियों के साए में जी रहा है। तहंदेसर के नरेंद्र और सांड़वा की सुमन ने अपने प्यार को मुकाम देने के लिए परिवार और समाज से बगावत कर कोर्ट में शादी रचाई लेकिन इस शादी ने उनके लिए मुश्किलों का पहाड़ खड़ा कर दिया है।

धमकियों के साए में छिप-छिपकर जीने को मजबूर

अपने रिश्ते को लेकर घरवालों की नाराजगी झेलने वाले इस जोड़े का कहना है कि सुमन के परिवार ने न केवल रिश्ता ठुकराया, बल्कि सुमन की जबरन शादी “अटा-सटा” प्रथा के तहत कराने की तैयारी भी कर ली थी। इससे बचने के लिए दोनों ने भागकर शादी कर ली। अब परिवार के लोग उनकी जान के पीछे पड़े हैं।

22 साल तक अलग-अलग इलाकों में भटकता रहा युवक, वापस लौटा तो घर वाले हुए दंग, जाने क्या है यह दिलचस्प कहानी

होटल में छुपा नवविवाहित जोड़ा

शादी के बाद जयपुर और कोटा के होटलों में छुपते-छुपाते वक्त बिताने वाले इस जोड़े ने जब धमकियों से तंग आकर पुलिस से मदद मांगी, तो मामला और तूल पकड़ गया। सुमन ने सीधे तौर पर अपने परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उसे “डील” का हिस्सा बनाकर उसकी जिंदगी बर्बाद करना चाहते थे।

प्यार का गुनाह या समाज का अपराध?

सुमन और नरेंद्र की कहानी ने एक बार फिर इस सवाल को हवा दी है कि क्या अपने मन से जीवनसाथी चुनना आज भी समाज के लिए इतना बड़ा गुनाह है? परिवार की इज्जत के नाम पर “अटा-सटा” जैसी प्रथाओं को जायज ठहराने वाले लोग क्या सच में रिश्तों की अहमियत समझते हैं? अब सवाल यह है कि क्या प्रशासन इन धमकियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाएगा, या यह प्रेम कहानी भी उन दर्दनाक कहानियों में शामिल हो जाएगी, जहां प्यार की सजा मौत होती है?

Tags:

Atachuru atta satta marraigechuru marriage newsChuru Newschuru viral newsMarriage with AtaRajasthan NewsSata Pratha

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT