India News (इंडिया न्यूज़),Farmer Protest in Jalore: राजस्थान के जालोर में किसानों का 10वें दिन भी प्रदर्शन जारी है। जहां इसी कड़ी में कलेक्ट्रेट का किसानों ने घेराव किया। जालोर में जवाई बांध के पानी के बंटवारे और बीमा क्लेम की लंबित राशि को लेकर किसानों का प्रदर्शन 10वें दिन भी जारी है। किसानों ने 300 गांवों से आकर जोधपुर-बाड़मेर हाईवे को जाम किया है और विरोध में व्यापारियों ने भी बाजार बंद रखा है। प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगों में बांध के पानी का उचित बंटवारा और लंबित बीमा क्लेम की राशि शामिल है।
जागेश्वर गर्ग के आवास के बाहर भी किया प्रदर्शन
किसानों ने जालोर विधायक और मुख्य सचेतक जागेश्वर गर्ग के आवास के बाहर भी प्रदर्शन किया, हालांकि विधायक उस समय वहां मौजूद नहीं थे। इसके अलावा, किसानों ने हरिदेव जोशी और अस्पताल चौराहे पर टायर जलाए और बाड़मेर-जोधपुर हाईवे को भी जाम किया।
बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
प्रशासन ने प्रदर्शन को शांत करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया और एएसपी मोटाराम और डीएसपी गौतम जैन ने किसानों से बातचीत की। उन्होंने सड़क से वाहनों की आवाजाही बहाल करने के लिए किसानों से ट्रैक्टर और अन्य वाहनों को हटाने का अनुरोध किया, लेकिन किसानों ने पुलिस के निर्देशों को नकारते हुए अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे।