होम / राजस्थान / जयपुर में 52 दिन से जारी किसानों का विरोध, जेडीए की नींदड़ योजना पर सरकार से तनातनी जारी

जयपुर में 52 दिन से जारी किसानों का विरोध, जेडीए की नींदड़ योजना पर सरकार से तनातनी जारी

BY: Kavyanjali Gupta • LAST UPDATED : January 12, 2025, 11:48 am IST
ADVERTISEMENT
जयपुर में 52 दिन से जारी किसानों का विरोध, जेडीए की नींदड़ योजना पर सरकार से तनातनी जारी

Farmers Protest

India News (इंडिया न्यूज), Farmers Protest: जयपुर के हरमाड़ा क्षेत्र में स्थित जेडीए की नींदड़ आवासीय योजना के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। पिछले 52 दिनों से किसान कड़ी सर्दी और कठिन परिस्थितियों के बावजूद धरने पर डटे हुए हैं। उनकी मुख्य मांग है कि 1350 बीघा भूमि की आवाप्ति (भूमि अधिग्रहण) को तत्काल निरस्त किया जाए। किसान आरोप लगा रहे हैं कि जेडीए की यह योजना उनकी कृषि भूमि को छीनने का प्रयास है और इसके परिणामस्वरूप उनकी आजीविका प्रभावित हो सकती है।

कन्नौज हादसे में घायलों को मिलेगा मुआवजा, रेलवे ने किया ऐलान; जानें कितने मिलेंगे रूपए

विरोध में बैठे किसानों ने आज मौन अनशन शुरू किया और अपने मुंह पर काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। किसानों का कहना है कि उनकी ज़मीन उनके जीवन का आधार है, और वे इसे किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ सकते। वे सरकार से इस भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को रद्द करने की मांग कर रहे हैं, ताकि उनकी जीविका और अधिकारों की रक्षा की जा सके।

अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन: 17 देशों के प्रवासियों का जुटे, अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

किसानों के इस विरोध के चलते क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, और यह मुद्दा सरकार के लिए चुनौती बन गया है। सरकार और किसानों के बीच वार्ता जारी है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान सामने नहीं आया है। किसानों ने सरकार से तत्काल कदम उठाने की अपील की है, ताकि इस विवाद का शांतिपूर्ण समाधान निकाला जा सके।

Tags:

Farmers Protest

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT