ADVERTISEMENT
होम / राजस्थान / Govind Singh Dotasra: राजस्थान में बोले डोटासरा, कहा- "कांग्रेस ने बचा रखी है सरकार की इज्जत"

Govind Singh Dotasra: राजस्थान में बोले डोटासरा, कहा- "कांग्रेस ने बचा रखी है सरकार की इज्जत"

BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : October 3, 2024, 10:49 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Govind Singh Dotasra: राजस्थान में बोले डोटासरा, कहा-

Govind Singh Dotasra

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Govind Singh Dotasra:  राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को सीकर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नौकरशाही पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने भजनलाल सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की सत्ता पर भी बड़े सवाल उठाए।

‘शाम होते-होते 3 गुना बढ़ जाते हैं दाम’

डोटासरा ने कहा, ‘राजस्थान में मौजूदा भजनलाल सरकार में अगर कुछ इज्जत बची है तो उसकी वजह कांग्रेस है। क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समय जो अधिकारी अच्छी जगहों पर तैनात थे, वे आज भी वहीं काम कर रहे हैं। वे अच्छी सोच के साथ काम कर रहे हैं। नहीं तो उनकी इज्जत तार-तार हो जाती। मौजूदा समय में सरकार ने अफसरों की पोस्टिंग के नाम पर लूट मचा रखी है। सुबह रेट अलग, दोपहर होते-होते रेट अलग और शाम होते-होते रेट 3 गुना बढ़ जाते हैं। इस तरह का काम एक नहीं बल्कि 8 से 9 काउंटर पर हो रहा है।’

Delhi News: SC पहुंचे कालकाजी मंदिर के पुजारी, दिल्ली में धारा 163 लागू, धार्मिक आयोजनों पर संकट

‘भाजपा प्रदेशाध्यक्ष 1 ट्रांसफर नहीं करा सकते’

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष यहीं नहीं रुके। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का जिक्र करते हुए आगे कहा, ‘मदन राठौर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के एक भी अधिकारी का तबादला नहीं करवा सकते। मैं यह बात बहुत जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं। अगर किसी का तबादला होता है तो उसे 1-2 दिन में हटा दिया जाता है। जब सरकार से इस बारे में पूछते हैं तो अधिकारी कहते हैं कि वह कांग्रेस का आदमी था। हम भारतीय जनता पार्टी के लोगों को ही पोस्टिंग देंगे। अरे भाई! शर्म आनी चाहिए। नौकरशाही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की कब से होने लगी?

Delhi News: SC पहुंचे कालकाजी मंदिर के पुजारी, दिल्ली में धारा 163 लागू, धार्मिक आयोजनों पर संकट

आरएएस अधिकारियों के तबादलों पर उठाए सवाल

इससे पहले 27 सितंबर को गोविंद डोटासरा ने आरएएस अधिकारियों के तबादलों की सूची शेयर कर सुशासन पर सवाल उठाए थे। इस सूची के जरिए डोटासरा ने दावा किया है कि राजस्थान में 10 महीने पुरानी भजनलाल सरकार ने 4 आरएएस अधिकारियों के 5 बार तबादले किए हैं। इनके अलावा 15 आरएएस अधिकारी ऐसे हैं, जिनका दिसंबर 2023 से सितंबर 2024 के बीच 15 बार तबादला किया गया है। जबकि 50 आरएएस अधिकारियों का 10 महीने में 3 बार तबादला किया गया है। इन 50 नामों में 2 अधिकारी ऐसे भी हैं, जिनका 1 महीने में 3 बार तबादला किया गया है। डोटासरा ने लिखा, ‘360 डिग्री जांच के बाद तबादले करने का दावा करने वाली भाजपा सरकार ने तबादले के नाम पर अधिकारियों को फुटबॉल बना दिया है। एक महीने में 3-3 बार इधर से उधर तबादले किए। कई अधिकारी तो ऐसे हैं, जिन्हें ज्वाइन करते ही अगले तबादले का आदेश मिल गया। क्या ऐसे ही सुशासन आएगा?’

इन आरोपों पर अभी तक किसी भाजपा नेता की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन, आपको बता दें कि इससे पहले भी जब गोविंद सिंह डोटासरा भजनलाल सरकार पर अलग-अलग मामलों में आरोप लगाते रहे हैं, तब सरकार ने उन्हें बेबुनियाद बताया है, और गोविंद सिंह डोटासरा को करारा जवाब दिया है।

Delhi Encounter News: दिल्ली पुलिस की मुठभेड़ में गैंगस्टर अरमान गिरफ्तार, नारायणा कार शोरूम फायरिंग का था मास्टरमाइंड

Tags:

bhajan lal sharmabhajanlal governmentBJPBreaking India NewsCongressgovind singh dotasraIndia newsMadan RathoreRajasthanRajasthan governmentRajasthan NewsRajasthan PoliticsSikarTodays India News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT