संबंधित खबरें
नहीं रहे पूर्व सूबेदार मेजर नैनसिंह देवड़ा, भारत-पाक और चीन युद्ध में दिखाई थी बहादुरी
जयपुर टैंकर ब्लास्ट: मंत्री शेखावत ने जताया शोक, कांग्रेस पर बोला हमला
भाजपा के जश्न के बीच कांग्रेस का हमला, सरकार की खामियों का 'ब्लैक पेपर'
भांकरोटा अग्निकांड: बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर साधा निशाना, घायलों से मिलने पहुंचे मदन राठौर
जयपुर में यूथ कांग्रेस का हल्लाबोल, भजनलाल सरकार के खिलाफ सड़क…
टैंकर ब्लास्ट का शिकार बने नरेश, परिवार का रो-रो कर बूरा हाल
India News RJ(इंडिया न्यूज)Haryana Result: हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है। इन चुनावों का असर राजस्थान में भी दिख रहा है क्योंकि अगले महीने नवंबर में राज्य में उपचुनाव होने हैं। लेकिन इससे इतर हरियाणा की 90 सीटों में एक हाई प्रोफाइल सीट ऐसी भी है जो मरुधरा के बीकानेर से ताल्लुक रखती है। राजस्थान की आईएएस परी बिश्नोई के पति भव्य बिश्नोई ने हरियाणा की आदमपुर सीट से चुनावी मैदान में ताल ठोका था।
हालांकि, भव्य बिश्नोई को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। भव्य बिश्नोई को कांग्रेस के चंद्र प्रकाश ने करीबी मुकाबले में 1268 वोटों से हराया। भव्य कई राउंड में आगे चल रहे थे। लेकिन चुनाव आयोग की ओर से जारी आधिकारिक परिणाम में उन्हें करीबी हार का सामना करना पड़ा।
बीजेपी नेता भव्य बिश्नोई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भजनलाल बिश्नोई के पोते और कुलदीप बिश्नोई के बेटे हैं। उन्होंने साल 2022 में झीलों के शहर उदयपुर में राजस्थान की परी बिश्नोई से शादी की।
राजस्थान के बीकानेर काकड़ा गांव की रहने वाली परी बिश्नोई ने साल 2019 में यूपीएससी में ऑल इंडिया रैंक में 30वां स्थान हासिल किया था। आईएएस परी ने अपने तीसरे प्रयास में यह परीक्षा पास की। उन्हें सिक्किम कैडर में पहली पोस्टिंग मिली थी। भव्य से शादी के बाद उन्होंने अपना कैडर बदलकर हरियाणा कर लिया था। पिछले साल 22 दिसंबर को उन्होंने राजस्थान के उदयपुर में भव्य बिश्नोई से शादी की थी।
बता दें, यह हाई प्रोफाइल सीट बिश्नोई परिवार का गढ़ मानी जाती है। इस सीट पर भव्य विश्नोई के दादा भजनलाल विश्नोई 9 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। इसके अलावा भव्य की दादी जसमा देवी भी इसी सीट से विधायक रह चुकी हैं। दादा-दादी के बाद पिता कुलदीप बिश्नोई को इस सीट पर विधानसभा का चुनाव लड़ने का मौका मिला था.
इसी को भुनाते हुए वे चार बार यहां से विधायक रह चुके हैं। फिलहाल भव्य बिश्नोई 2022 में हुए आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल कर इस सीट से विधायक बने। वहीं हरियाणा विधानसभा 2024 के चुनाव में बीजेपी ने फिर से उन पर भरोसा दिखाया है और उन्हें इसी सीट से टिकट देकर मैदान में उतारा है। लेकिन यहां कांग्रेस ने बाजी मार ली है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.