India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान के दौसा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल यहाँ एक पति-पत्नी का झगड़ा इतना बढ़ गया कि जान लेने तक की नौबत आ गई। दरअसल, दौसा में एक कपल के बीच अच्छी खासी लड़ाई हो गई। लेकिन इस लड़ाई का अंजाम काफी बुरा हुआ। दरअसल, कपल सुबह ही नए घर में शिफ्ट हुआ था। लेकिन शिफ्टिंग के दौरान उनके बीच ऐसी लड़ाई हुई कि दोनों ने चाकू से एक-दूसरे पर हमला कर डाला।
- चाकू से किए वार
- जानिए पूरा मामला
चाकू से किए वार
बताया जा रहा है कि ये घटना दौसा के सिकराय कस्बे की है। इस दौरान पति और पत्नी के बीच लड़ाई हो गई। लेकिन इसका अंजाम इतना बुरा है जो आप सोच भी नहीं सकते। छोटी सी बहस से शुरू हुई ये लड़ाई इतनी बढ़ गई कि, पति-पत्नी के चाक़ू उठा लेने की नौबत आ गई। वहीँ इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से बार बार हमला किया। अफ़सोस की बात ये है कि इस हमले में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई वहीँ पति भी बुरी तरह जख्मी हो गया।
नारनौल में फर्नीचर की फैक्टरी में आखिर कैसे लगी भयंकर आग, लाखों का हुअ
जानिए पूरा मामला
बताया जा रहा है कि कपल की पहचान भीलवाड़ा के रहने वाले आजाद और अफसाना बानो के तौर पर की जा रही है। वहीँ अफसाना बानो सिकराय अस्पताल में एएनएम के पोस्ट पर थी। बताया जा रहा है कि, उनका ट्रांसफर हुआ था और वो सुबह ही नए घर में शिफ्ट हुए थे। सामान शिफ्ट करने के दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कपल को नए घर में शिफ्ट हुए 15 ही मिनट हुए थे कि उनके बीच विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि, सामान अंदर लाने को लेकर उनकी लड़ाई हुई थी। दोनों की लड़ाई की आवाज पड़ोसियों पहुँच रही थी। जब पडोसी पहुंचे और दोनों को अंदर खून से लथपथ देखा तो उन्होंने पुलिस को इस बात की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला और पुरुष दोनों को अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने महिला को मर्त घोषित कर दिया।