होम / राजस्थान / राजस्थान में कई जिलों में शीतलहर को लेकर स्कूलों में छुट्टी, कोटा में 9 जनवरी तक स्कूल बंद

राजस्थान में कई जिलों में शीतलहर को लेकर स्कूलों में छुट्टी, कोटा में 9 जनवरी तक स्कूल बंद

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : January 6, 2025, 7:39 pm IST
ADVERTISEMENT
राजस्थान में कई जिलों में शीतलहर को लेकर स्कूलों में छुट्टी, कोटा में 9 जनवरी तक स्कूल बंद

India News(इंडिया न्यूज),Rajasthan School Closed: राजस्थान में जबरदस्त शीतलहर देखी जा रही है। आपको बता दें कि प्रदेश में 2 दिनों में कई शहरों का तापमान गिरा है। हालांकि कुछ जगहों पर तापमान में बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग ने घने कोहरे की वजह से येलो अलर्ट जारी किया है। यह पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच तापमान गिरने की वजह से स्थानीय प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। जिसके बाद स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है।

10 डिग्री तक चला गया

आपको बता दें कि दौसा में तापमान इन दिनों 10 डिग्री तक चला गया है। जबकि यहां शीतलहर का भी प्रभाव देखा जा रहा है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने नौनिहालों की सुरक्षा के लिए स्कूल बंद करने का निर्णय किया है। दौसा के जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार ने सोमवार (6 जनवरी) को एक आदेश जारी किया जिसमें बताया गया है।

2-4 डिग्री गिरावट की संभावना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भरतपुर में शीतलहर का प्रकोप लगातार बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही आने वाले 4-5 दिन में अधिकांश भागों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री गिरावट की उम्मीद है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने 1 से 8वीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। इसके तहत 7 जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है। वहीं आदेश में कहा गया कि आदेश का उल्लंघन करने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई होगी।

60 साल के बूढ़े ने 10 साल की बच्ची को तीन दिन दिया टॉफी, भरोसा जीतकर चौथे दिन जो किया जानकर खून खौल जाएगा

Tags:

Rajasthan School Closed

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT