संबंधित खबरें
होटल के बाथरूम में कारोबारी की मिली लाश, गर्लफ्रेंड ने पुलिस को दिया चकमा
पाबू पाठशाला का विलय होने से 61 दिव्यांग छात्रों के भविष्य पर खतरा, जानें क्या है पूरा मामला
फ्लैट में लगी आग,बिल्डर पर कर दिया धोखाधड़ी का केस, 1.5 करोड़ का नुकसान हुआ
डिप्टी सीएम ने की बैठक, 450 हिंदी मीडियम स्कूल के बाद इंग्लिश मीडियम को बंद करने की तैयारी
सौतेले पिता की हैवानियत,12 महीने मासूम को पीटकर उतारा मौत के घाट,वजह जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
राजस्थान में परीक्षार्थियों के लिए नया फरमान जारी, अब नहीं पहन पाएंगे जींस-जैकेट, ये है नया ड्रेस कोड
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics, जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में अब बहुत कम समय बचा है। जिसको लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं। लेकिन इस बीच चारों तरफ मणिपुर हिंसा को लेकर चर्चा हो रही है। राजस्थान में चुनाव से पहले इस घटना को लेकर फिर से राजनीति गरमा गई है। अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान देने पर घिरे कांग्रेस नेता राजेंद्र गुढ़ा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया। तो वहीं, मंत्री पद जाने के बाद राजेंद्र गुढ़ा अपने बयान पर कायम रहते हुए कहा है कि सच बोलना गुनाह है तो वे ये करते रहेंगे। उनके इस बयान के बाद सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
एक चैनल से बातचीत के दौरान राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, “अगर सच बोलना गुनाह है तो मैं आगे भी ये गुनाह करता रहूंगा। सभी जानते हैं कि राजस्थान में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़े हैं। महिला अपराध में राजस्थान पहले नंबर पर है। जो सच था मैंने वही कहा है, जिससे मुख्यमंत्री नाराज हो गए, लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं है, मैं सच बोलता रहूंगा।” दरअसल, राजेंद्र गुढ़ा ने मणिपुर का जिक्र करते हुए अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान दे दिया। जिसे लेकर उन्हें कटघरे में खड़ा किया गया। गुढ़ा ने कहा था, “हमें ये बात स्वीकार करना चाहिए कि हम महिलाओं की सुरक्षा में असफल हो गए। राजस्थान में जिस तरह से महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं। मणिपुर के बजाय हमें अपने गिरेबां में झांकना चाहिए।”
अपनी ही सरकार की आलोचना करना राजेंद्र गुढ़ा को इतना भारी पड़ा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया। हालांकि बर्खास्त किए जाने के बाद भी राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि वे अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने कहा, “जब सरकार अल्पमत में थी, उस समय हमने इसको मजबूती देने के लिए हर संभव प्रयास किए थे। जब भी इस सरकार पर कोई संकट आया, जब भी कोई दिक्कत आई, हम गहलोत साहब के साथ पूरी ताकत के साथ रहे।”
#WATCH | "I speak the truth always, that is who I am… I got punished for speaking the truth", says Rajendra Singh Gudha after he was removed from the Rajasthan cabinet pic.twitter.com/dsH6TVilN1
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 21, 2023
वहीं दूसरी ओर गहलोत सरकार में मची इस उथल-पुथल पर बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने चुटकी ली है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “गहलोत राज में सच बोलना मना है! सत्य स्वीकार कर पाने का साहस नहीं है सीएम साहब में! उनके मंत्री राजेंद्र गुढ़ा जी ने विधानसभा में सच कह दिया तो गहलोत जी को इतना बुरा लगा कि उन्हें पद से ही हटा दिया। गहलोत साहब ने इस तरह अपने साथियों को चेतावनी दी है, सच बोलोगे तो बख्शे नहीं जाओगे! अपने ही साथियों को डराना, उनका मुंह सी देना, इसे भी तो दमन कहेंगे।”
गहलोत राज में सच बोलना मना है!
सत्य स्वीकार कर पाने का साहस नहीं है सीएम साहब में! उनके मंत्री राजेंद्र गुढ़ा जी ने विधानसभा में सच कह दिया तो गहलोत जी को इतना बुरा लगा कि उन्हें पद से ही हटा दिया।
गहलोत साहब ने इस तरह अपने साथियों को चेतावनी दी है, सच बोलोगे तो बख्शे नहीं…
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) July 21, 2023
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.