India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics, जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में अब बहुत कम समय बचा है। जिसको लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं। लेकिन इस बीच चारों तरफ मणिपुर हिंसा को लेकर चर्चा हो रही है। राजस्थान में चुनाव से पहले इस घटना को लेकर फिर से राजनीति गरमा गई है। अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान देने पर घिरे कांग्रेस नेता राजेंद्र गुढ़ा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया। तो वहीं, मंत्री पद जाने के बाद राजेंद्र गुढ़ा अपने बयान पर कायम रहते हुए कहा है कि सच बोलना गुनाह है तो वे ये करते रहेंगे। उनके इस बयान के बाद सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
एक चैनल से बातचीत के दौरान राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, “अगर सच बोलना गुनाह है तो मैं आगे भी ये गुनाह करता रहूंगा। सभी जानते हैं कि राजस्थान में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़े हैं। महिला अपराध में राजस्थान पहले नंबर पर है। जो सच था मैंने वही कहा है, जिससे मुख्यमंत्री नाराज हो गए, लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं है, मैं सच बोलता रहूंगा।” दरअसल, राजेंद्र गुढ़ा ने मणिपुर का जिक्र करते हुए अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान दे दिया। जिसे लेकर उन्हें कटघरे में खड़ा किया गया। गुढ़ा ने कहा था, “हमें ये बात स्वीकार करना चाहिए कि हम महिलाओं की सुरक्षा में असफल हो गए। राजस्थान में जिस तरह से महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं। मणिपुर के बजाय हमें अपने गिरेबां में झांकना चाहिए।”
अपनी ही सरकार की आलोचना करना राजेंद्र गुढ़ा को इतना भारी पड़ा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया। हालांकि बर्खास्त किए जाने के बाद भी राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि वे अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने कहा, “जब सरकार अल्पमत में थी, उस समय हमने इसको मजबूती देने के लिए हर संभव प्रयास किए थे। जब भी इस सरकार पर कोई संकट आया, जब भी कोई दिक्कत आई, हम गहलोत साहब के साथ पूरी ताकत के साथ रहे।”
वहीं दूसरी ओर गहलोत सरकार में मची इस उथल-पुथल पर बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने चुटकी ली है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “गहलोत राज में सच बोलना मना है! सत्य स्वीकार कर पाने का साहस नहीं है सीएम साहब में! उनके मंत्री राजेंद्र गुढ़ा जी ने विधानसभा में सच कह दिया तो गहलोत जी को इतना बुरा लगा कि उन्हें पद से ही हटा दिया। गहलोत साहब ने इस तरह अपने साथियों को चेतावनी दी है, सच बोलोगे तो बख्शे नहीं जाओगे! अपने ही साथियों को डराना, उनका मुंह सी देना, इसे भी तो दमन कहेंगे।”
Also Read:
Horoscope 22 November 2024: 22 नवंबर का राशिफल वृष, मिथुन और वृश्चिक राशि के लिए…
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…