होम / 'अगर सच बोलना गुनाह है तो मैं ये आगे भी करता रहूंगा…', पार्टी से बर्खास्त होने पर बोले राजेंद्र गुढ़ा

'अगर सच बोलना गुनाह है तो मैं ये आगे भी करता रहूंगा…', पार्टी से बर्खास्त होने पर बोले राजेंद्र गुढ़ा

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : July 22, 2023, 12:28 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics, जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में अब बहुत कम समय बचा है। जिसको लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं। लेकिन इस बीच चारों तरफ मणिपुर हिंसा को लेकर चर्चा हो रही है। राजस्थान में चुनाव से पहले इस घटना को लेकर फिर से राजनीति गरमा गई है। अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान देने पर घिरे कांग्रेस नेता राजेंद्र गुढ़ा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया। तो वहीं, मंत्री पद जाने के बाद राजेंद्र गुढ़ा अपने बयान पर कायम रहते हुए कहा है कि सच बोलना गुनाह है तो वे ये करते रहेंगे। उनके इस बयान के बाद सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं।

“अगर सच बोलना गुनाह है तो मैं आगे भी…”

एक चैनल से बातचीत के दौरान राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, “अगर सच बोलना गुनाह है तो मैं आगे भी ये गुनाह करता रहूंगा। सभी जानते हैं कि राजस्थान में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़े हैं। महिला अपराध में राजस्थान पहले नंबर पर है। जो सच था मैंने वही कहा है, जिससे मुख्यमंत्री नाराज हो गए, लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं है, मैं सच बोलता रहूंगा।” दरअसल, राजेंद्र गुढ़ा ने मणिपुर का जिक्र करते हुए अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान दे दिया। जिसे लेकर उन्हें कटघरे में खड़ा किया गया। गुढ़ा ने कहा था, “हमें ये बात स्वीकार करना चाहिए कि हम महिलाओं की सुरक्षा में असफल हो गए। राजस्थान में जिस तरह से महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं। मणिपुर के बजाय हमें अपने गिरेबां में झांकना चाहिए।”

मंत्री पद से किया गया बर्खास्त

अपनी ही सरकार की आलोचना करना राजेंद्र गुढ़ा को इतना भारी पड़ा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया। हालांकि बर्खास्त किए जाने के बाद भी राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि वे अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने कहा, “जब सरकार अल्पमत में थी, उस समय हमने इसको मजबूती देने के लिए हर संभव प्रयास किए थे। जब भी इस सरकार पर कोई संकट आया, जब भी कोई दिक्कत आई, हम गहलोत साहब के साथ पूरी ताकत के साथ रहे।”

गजेंद्र सिंह शेखावत ने ली चुटकी

वहीं दूसरी ओर गहलोत सरकार में मची इस उथल-पुथल पर बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने चुटकी ली है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “गहलोत राज में सच बोलना मना है! सत्य स्वीकार कर पाने का साहस नहीं है सीएम साहब में! उनके मंत्री राजेंद्र गुढ़ा जी ने विधानसभा में सच कह दिया तो गहलोत जी को इतना बुरा लगा कि उन्हें पद से ही हटा दिया। गहलोत साहब ने इस तरह अपने साथियों को चेतावनी दी है, सच बोलोगे तो बख्शे नहीं जाओगे! अपने ही साथियों को डराना, उनका मुंह सी देना, इसे भी तो दमन कहेंगे।”

Also Read: 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Instagram पर ब्लू टिक लेना है बिल्कुल आसान, बस अपनाने होंगे ये तरीके- Indianews
Maruti Arena की कारों पर मई 2024 में मिल रहा गजब का ऑफर, जानें पूरी डिटेल- Indianews
Compact SUV: कौन सी कार है माइलेज के मामले में सबसे बेहतर? XUV 3XO, Sonet, Brezza, और Nexon के बारें जानें पूरी डिटेल- Indianews
Discount On Volkswagen Cars: Volkswagen की कार पर गजब का डिस्काउंट, खरीदने का शानदार मौका, न करें देरी- Indianews
Salman Khan Old Letter: ‘मैं चाहता हूं कि आप लोग मेरे बारे में जानें…’, सलमान खान का पुराना हस्तलिखित पत्र वायरल -India News
Delhi Earthquake: दिल्ली में दबे पांव भूकंप की दस्तक, नहीं जान पाए लोग, इतनी थी तीव्रता- Indianews
Rhiti Tiwari Joins BJP: ‘जेपी नड्डा ने मुझमें कुछ देखा…’, मनोज तिवारी की बेटी रीति बीजेपी में हुईं शामिल -India News
ADVERTISEMENT