ADVERTISEMENT
होम / राजस्थान / Red Diary Controversy: पीएम को लाल डायरी की बजाय लाल टमाटर, महंगाई से हुए लोगों के लाल चेहरों पर बात करनी चाहिए: Ashok Gehlot

Red Diary Controversy: पीएम को लाल डायरी की बजाय लाल टमाटर, महंगाई से हुए लोगों के लाल चेहरों पर बात करनी चाहिए: Ashok Gehlot

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : July 27, 2023, 9:24 pm IST
ADVERTISEMENT
Red Diary Controversy: पीएम को लाल डायरी की बजाय लाल टमाटर, महंगाई से हुए लोगों के लाल चेहरों पर बात करनी चाहिए: Ashok Gehlot

Caste Census In Rajsthan

India News (इंडिया न्यूज़), Red Diary Controversy,सीकर:पीएम मोदी के लाल डायरी वाले बयान पर तंज कसते हुए राज्स्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री को लाल डायरी, जो डायरी कपोल कल्पित है उसपर बात करने की बजाय लाल टमाटर, महंगाई से हुए लोगों के लाल चेहरों पर बात करनी चाहिए…आने वाले वक्त में जनता भाजपा को लाल झंडी दिखाएगी। बता दें राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में “लाल डायरी” को लेकर पहले से काफी चर्चा हो रही थी। अब पीएम मोदी ने भी इसका जिक्र कर दिया है।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दावा किया कि डायरी के रहस्य आगामी विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ कांग्रेस को बर्बाद कर देंगे। राजस्थान के सीकर में एक रैली को संबोधित करते हुए, प्रधान मंत्री ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के “मोहब्बत की दुकान” नारे का मजाक उड़ाया और कहा, “‘लूट की दुकान, झूठ की दुकान’ का नया नतीजा है लाल डायरी। कहा जा रहा है कि इसमें कांग्रेस के भ्रष्टाचार के राज हैं। यह लाल डायरी चुनाव में कांग्रेस को बर्बाद कर देगी।

बता दें पीएम मोदी आज राजस्थान के दौरे पर थे इस दौरान उन्होंने सीकर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस कार्यक्रम के दौरान उनके भाषण को हटाने का आरोप लगाया। सीएम ने कहा,”अभी जो प्रधानमंत्री का कार्यक्रम हुआ था उसमें मुझे भाषण देने के लिए बोला गया था लेकिन अचानक कल रात को मेरा भाषण हटा दिया गया। देश का जो संघीय ढांचा है उसके तहत जो भी काम होते हैं वह केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर करना होता है। यह अच्छा नहीं है।”

Also Read:

Tags:

ashok gehlotPM Modi in RajasthanRed Diary

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT