होम / राजस्थान / अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का पर्दाफाश,8 तस्करों पर कसा पुलिस का शिकंजा

अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का पर्दाफाश,8 तस्करों पर कसा पुलिस का शिकंजा

BY: Harsh Srivastava • LAST UPDATED : January 12, 2025, 10:41 pm IST
ADVERTISEMENT
अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का पर्दाफाश,8 तस्करों पर कसा पुलिस का शिकंजा

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने आठ तस्करों को गिरफ्तार किया जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस और तस्करी में इस्तेमाल की गई बोलेरो और स्विफ्ट कार जब्त की गई। यह कार्रवाई सदर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने मिलकर की।

गिरोह का सरगना और नेटवर्क

धौलपुर के पुलिस उपाधीक्षक मुनेश कुमार मीणा ने बताया कि गिरोह का सरगना प्रशांत मीना है, जो संगठित रूप से हथियार तस्करी का संचालन करता था। प्रशांत के खिलाफ पहले से ही आर्म्स एक्ट के तहत एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। यह गिरोह बड़े अपराधियों को हथियार और कारतूस सप्लाई करता था। इसके नेटवर्क के तार राजस्थान के अलावा दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और बिहार से जुड़े हुए हैं।

INDIA अलायंस पर गिरिराज सिंह का बड़ा हमला, बोले-‘PM मोदी के खिलाफ लड़ने की…’

जंगल में चल रही थी तस्करी

पुलिस ने बताया कि मिलिट्री स्कूल के पास जंगल में गिरोह हथियारों की खरीद-फरोख्त कर रहा था। इस दौरान पुलिस ने मौके पर छापा मारा और सरगना प्रशांत मीना समेत मोनू मीना, राजेश गुर्जर, महेश गुर्जर, सुनील गुर्जर, अजय गुर्जर, देवेन्द्र गुर्जर और आशु गुर्जर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 32 बोर की एक अवैध पिस्टल, 32 बोर की विदेशी रिवॉल्वर, 12 बोर की देशी पिस्टल, 32 बोर के 52 कारतूस और 12 बोर के 2 कारतूस बरामद किए। इसके अलावा तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो और स्विफ्ट कार भी जब्त की गई।

अंतरराज्यीय स्तर पर फैला था नेटवर्क

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह दिल्ली, जयपुर, मोहाली समेत अन्य राज्यों में हथियार और कारतूस की तस्करी करता था। गिरोह की गिरफ्तारी से कई राज्यों में चल रहे अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

सोशल मीडिया पर शुरू हुई बातचीत पहुंची होटल कमरे में, पहले रेप फिर सोशल मीडिया पर किया वीडियो वायरल

Tags:

arms buying and selling in the forestarms smuggling networkarms supply for robberyDholpur arms smuggler networkDholpur illegal arms smugglinginterstate arms smuggling gangJaipur rural smuggler arrestedorganized crime smugglingPunjab and Haryana smugglingRajasthan News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT