होम / राजस्थान / जयपुर में साइबर ठगों पर पुलिस का शिकंजा, बड़ी कार्रवाई में 2 गिरफ्तार, 1 नाबालिग लगा हाथ

जयपुर में साइबर ठगों पर पुलिस का शिकंजा, बड़ी कार्रवाई में 2 गिरफ्तार, 1 नाबालिग लगा हाथ

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : January 16, 2025, 11:46 am IST
ADVERTISEMENT
जयपुर में साइबर ठगों पर पुलिस का शिकंजा, बड़ी कार्रवाई में 2 गिरफ्तार, 1 नाबालिग लगा हाथ

जयपुर में साइबर ठगों पर पुलिस का शिकंजा, बड़ी कार्रवाई में 2 गिरफ्तार

India News (इंडिया न्यूज),Jaipur Cyber Crime: जयपुर में साइबर ठगी के मामलों पर लगाम लगाने के लिए जयपुर ईस्ट जिला पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए खो नागोरियान इलाके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम के नेतृत्व में इस ऑपरेशन के तहत दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक नाबालिग को दस्तयाब किया गया। इस कार्रवाई में ठगों के पास से बड़ी मात्रा में मोबाइल, डिजिटल उपकरण और इंटरनेट से जुड़े अन्य सामान बरामद किए गए।

साइबर शील्ड अभियान के तहत हुई कार्रवाई

डीसीपी गौतम ने बताया कि यह कार्रवाई डीजीपी यू आर साहू, डीजी हेमंत प्रियदर्शी और कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के निर्देशों के तहत साइबर शील्ड अभियान के अंतर्गत की गई। आईपीएस विनय कुमार DH के सुपरविजन में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। ठगों से करोड़ों रुपये की ठगी के ट्रांजैक्शन से संबंधित जानकारी और अन्य अहम सबूत बरामद हुए हैं।

  • सायबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई
  • डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम से खास बातचीत
  • साइबर ठगों के खिलाफ इसी तरह से एक्शन जारी रहेगा
  • इन्हें किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जायेगा
  • अभी हाल ही में खो नागोरियान इलाके में हुई थी बड़ी कार्रवाई

Delhi Elections 2025: कांग्रेस आज करेगी तीन नई गारंटियों का ऐलान, जानिए यहां

अंतरराज्यीय साइबर ठगी नेटवर्क का पर्दाफाश

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ भारत के कई राज्यों में ठगी के मामले दर्ज हैं। डीसीपी गौतम ने बताया कि इन मामलों की फाइल तैयार की जा रही है और बरामद सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है। ठगों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस की यह मुहिम लगातार जारी रहेगी और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

जनता से अपील-ठगी की सूचना तुरंत दें

डीसीपी तेजस्विनी गौतम ने इंडिया न्यूज़ से खास बातचीत में आमजन से अपील की है कि यदि किसी के साथ साइबर ठगी होती है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। इससे समय रहते पैसों को बचाया जा सकेगा और अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाया जा सकेगा। जयपुर ईस्ट पुलिस की यह कार्रवाई साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस का यह कदम साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्ती का संकेत देता है।

नागा साधु बनने के बाद होता है उनका गोत्र, त्याग के बाद भी क्यों होता है ऐसा भगवान शिव से जुड़ा है कनेक्शन!

 

 

 

 

Tags:

Jaipur Cyber Crime

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT