होम / राजस्थान / Jaipur News: राजस्थान में शुरू हुई जीवन रक्षा योजना, घायल को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगा प्रोत्साहन राशि

Jaipur News: राजस्थान में शुरू हुई जीवन रक्षा योजना, घायल को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगा प्रोत्साहन राशि

BY: Ajay Yadav • LAST UPDATED : August 23, 2024, 4:38 pm IST
ADVERTISEMENT
Jaipur News: राजस्थान में शुरू हुई जीवन रक्षा योजना, घायल को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगा प्रोत्साहन राशि

Jaipur News

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Jaipur News: राजस्थान में अब हादसा होने पर घायलों की मदद के लिए आगे आएंगे। क्योंकि राजस्थान सरकार ने एक नई योजना लागू कर दी है। जिसमें घायल की मदद करने पर पैसे मिलेंगे। भारत में अगर सड़क हादसों की बात की जाए।

वर्ष 2022 के आंकड़ों के अनुसार हर वर्ष 4,61,000 से ज्यादा सड़क हादसे हुए है। इन सड़क हादसों में करीब 1,68,000 लोगों ने जान गंवाई है। ऐसे हादसों में कई बार तो घायल व्यक्ति की मौत आन द स्पॉट हो जाती है। इनमें से कई लोग समय पर इलाज के अभाव में अपनी जान गंवा देते है।

ऐसे मामलों में मदद नहीं करते

कई बार देखा होगा लोग हादसा होने के बाद मोबाइल फोन पर वीडियो बनाते रहते है। लेकिन घायल व्यक्ति की मदद करने के लिए आगे नहीं आते। तो कई बार लोग इस डर से भी ऐसे मामलों में मदद नहीं करते की फिर उन्हें पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाने पड़ेंगे। लेकिन अब राजस्थान में हादसा होने पर लोग घायलों की सहायता के लिए आगे आएगे। राजस्थान सरकार ने नई योजना लागू कर दी है। जिसमें घायल की मदद करने पर पैसे दिए जाएंगे।

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने प्रदेश के नागरिकों के लिए एक नई योजना शुरू कर दी है। इस योजना का नाम है मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना। इस योजना के तहत राजस्थान में सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल ट्रॉमा सेंटर में पहुंचने वाले व्यक्ति को सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

प्रशस्ति पत्र भी दिए जाएंगे

अगर किसी हादसे में किसी घायल की मदद करने के लिए एक से ज्यादा लोग आते है। तो सरकार द्वारा इन सभी लोगों को बराबर राशि दी जाएगी। और इन सभी लोगों को प्रशस्ति पत्र भी दिए जाएंगे। बता दें हादसे की पांच दिनों के भीतर ही डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत उसे व्यक्ति के खाते में राशि भेज दी जाएगी जिसने घायल की मदद की है।

साथ ही स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रशस्ति पत्र भी भेजा जाएगा। जो व्हाट्सएप पर भी भेजा जाएगा इसके साथ ही प्रशस्ति पत्र को मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना के पोर्टल से डाउनलोड भी किया जा सकता।

योजना के तहत लाभ नहीं

जहां राजस्थान सरकार घायल व्यक्ति की मदद करने वाले राज्य के आम नागरिक को 10000 और प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित करेगी। वहीं मुख्यमंत्री आयुष्मान रक्षा योजना के तहत घायल व्यक्ति के परिवार को उसके सगे संबंधियों को योजना के तहत कोई लाभ नहीं दिया जाएगा।

Jaipur News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर किया पलटवार, कही ये बात

Tags:

HospitalIndia news rajasthaninjuredJaipur NewsRajasthan governmentइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT